रामनगर थाना के एएसआई बिनोद कुमार की पहचान बढी कोविड 19 कोरोना वारियर्स में
रामसेवक प्रसाद की रिपोर्ट
बिहार: प0 चम्पारण दिनांक 19 मई 2021 को जिला के बगहा पुलिस जिला के रामनगर थाना के एएसआई बिनोद कुमार की कोविड- 19 वायरस की बढ़ती महामारी से बचाव को लेकर कोरोना वारियर्स की भूमिका में सुर्खियों में नजर आ रहे हैं। कोरोना वायरस रिटर्न को देखते हुए कोविड के खिलाफ बिहार सरकार के दिशा- निर्देश को सख्ती से पालन करने व कराने में मुस्तैद दिख रहे हैं। सरकार द्वारा जारी गाईड लाईन के अनुसार रामनगर बाजार की दुकानें किस दिन खुलेगी तथा दुकान में दुकानदार व ग्राहक मास्क पहना है कि नही जारी गाईड लाईन पालन करने मे लगे हैं। दुकान मे समाजिक दुरी का पालन दुकानदार करता है कि नहीं। जैसी सरकारी निर्देश का पालन सख्ती से करने वो कराने मे लगे हैं। दुकानदारों समेत सड़क पर बेवजह मोटर गश्ति करने वालों से कोरोना जैसी घातक बीमारी से बचने के लिए जागरूक भी कर रहे हैं। शहर समेत ग्रामीण क्षेत्रों में भी घुम कर सरकार द्वारा जारी गाईड लाईन का पालन करने के लिए लोगों से अपील कर रहे हैं। एएसआई बिनोद कुमार ने बताया कि कोरोना वायरस एक घातक बीमारी है। वायरस से बचने के लिए घर में रहे सुरक्षित रहे, समाजिक दुरी बनाने के साथ ही बेवजह घर से बाहर नहीं निकलने एवं हमेशा मास्क पहनने के लिए लोगों को जागरुक कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस एक जानलेवा बीमारी है । बचाव ही अपनी सुरक्षा है। एएसआई ने बताया कि सरकार के निर्देश के आलोक में जारी गाईड लाईन को सख्ती से पालन करने के लिए वे कटिबद्ध है। कोरोना वायरस की बढती महामारी एवं प्रकोप से देश दुनिया परेशान है। उन्होंने बताया कि धैर्य व आत्म विश्वास के बदौलत ही हम कोरोना वायरस की जंग जीत सकते हैं। एएसआई की सराहनीय पहल से रामनगर थाना क्षेत्र के लोगों मे काफी हर्ष है।
Comments
Post a Comment