कोरोना संक्रमण से सबसे अधिक बिहार में 89 डाॅक्टरों की हुई माैत
डॉ०गौहर अंसारी की रिपोर्ट
बिहार: कोरोना महामारी से केवल आम लोग ही नहीं बल्कि उन्हें बचाने की कोशिश में जुटे डॉक्टर्स भी अपनी जान गवां रहे हैं। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के अनुसार देशभर में 269 डॉक्टरों ने कोरोनो महामारी की दूसरी लहर में कोविड-19 संक्रमण के कारण अपनी जान गंवा दी है। बिहार में मरनेवालों की संख्या सबसे अधिक 89 रही है। उत्तरप्रदेश में 37 और दिल्ली में 28 डॉक्टरों की जान गई है। आईएमए के राज्यवार आंकड़ों से पता चलता है। कि आंध्रप्रदेश में कोरोना के कारण 22, तेलंगाना में 19, महाराष्ट्र व पश्चिम बंगाल में 14-14, तमिलनाडु में 11,ओडिशा में 10, कर्नाटक में 8 और मध्यप्रदेश में 5 डॉक्टरों की मौत हुई है। गौरतलब है कि पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित और आईएमए के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. केके अग्रवाल का दिल्ली के एम्स में मंगलवार को निधन हो गया आईएमए के वरीय उपाध्यक्ष डॉ. आईएमए ने सरकार से स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में मैनपावर बढ़ाने अनुरोध किया है। इसमें डॉक्टर, नर्स और पैरामेडिकल कर्मचारी शामिल हैं। आईएमए के अध्यक्ष डॉ. जेए जयलाल ने कहा कि डॉक्टरों में मृत्यु दर अधिक है। क्योंकि हम उच्च वायरल लोड के संपर्क में हैं। हम ऐसे सैकड़ों रोगियों के संपर्क में रहते हैं। जिनमें संक्रमण अधिक हैं। कई लोग कोविड पॉजिटिव होकर आते हैं। यहां तक कि उनके अटेंडेंट भी पॉजिटिव होते हैं। डॉक्टरों के काम के घंटे बढ़ा दिए गए हैं क्योंकि रोगियों की संख्या में वृद्धि हुई है।
Comments
Post a Comment