जिलाधिकारी महोदय ने चमकी बुखार /AES JE के प्रचार प्रसार हेतु "चमकी की धमकी" का स्टीकर एवं पंपलेट का किया विमोचन

राजू प्रसाद साह की रिपोर्ट
बिहार: मोतिहारी जिला पूर्वी चम्पारण दिनांक 27 मई 2021 को मोतिहारी जिला पूर्वी चम्परण के जलाधिकारी ने चमकी के धमकी स्टीकर सभी वाहनों में चिपकाया जाएगा, हैंड बिल महादलित टोला मे विभिन्न स्वयं सहायता समूह के द्वारा संचालित चौपाल में लोगों को बांटकर चमकी बुखार के प्रति लोगों को जागरूक किया जाएगा जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि एक एक बच्चे की जान हमारे लिए कीमती है। कोई भी बच्चा अगर बुखार से पीड़ित होता है। उसे तुरंत नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लाएं उन्होंने कहा कि लोगों मे जागरूकता लाकर AES/JE  बीमारी को दूर किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इस बीमारी के बचाव हेतु सारी तैयारियां कर ली गई है। प्रभावित इलाकों के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर सभी आवश्यक तैयारियां, अति आवश्यक दवाओं का इंतजाम है। यदि बच्चों में तेज बुखार या इस तरह का कोई लक्षण है तो तुरंत नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करें। देर नहीं करनी है। उन्होंने कहा कि बच्चों को तेज धूप से बचाएं, गर्मी के दिनों मे अपने बच्चों को दिन में दो बार स्नान कराएं रात में बच्चों को भरपेट खाना खिला कर ही सुलाये, गर्मी के दिनों में बच्चों को ORS घोल अथवा नींबू, पानी, चीनी का घोल पिलाए जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। जिसका दूरभाष संख्या है 06252 242418 है। सदर अस्पताल मोतिहारी का नंबर 06252 296406 है।बच्चों में JE /AES का लक्षण दिखने पर तुरंत संपर्क किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि जागरूकता ही इस बीमारी का बचाव है। मौके पर श्रीअभय कुमार भगत, DTL केयर इंडिया, श्री मुकेश कुमार, कालाजार,केयर इंडिया  श्री भीम शर्मा जिला ज़न - संपर्क पदाधिकारी उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन