जमीनी विवाद के लेकर दो गुटों में हुई। मारपीट गोली लगने से दो की मौत एक व्यक्ति का हालत नाजुक
प्रमोद साह की रिपोर्ट
बिहार: पश्चिमी चंपारण दिनांक 24 मई 2021 को
बेतिया जिला के अंतर्गत साठी थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव में जमीनी विवाद के लेकर शनिवार की रात्रि में चली गोली में तीन लोगों की मौत हो गई है। पीड़ित परिवार हरेंदर यादव की बेटी रिंकू कुमारी ने बताई कि मेरे घर में भाई की शादी था जो कि मेरे परिवार के सभी लोग बरात चले गए,और बारात जाते हैं लगभग 10:00 बजे रात को ठग यादव के सभी परिवारों के द्वारा गोली चलाना शुरु कर दिया गया मेरे परिवार वालो पर,जिसमें फायरिंग में तीन व्यक्ति 1 विनोद यादव , उम्र 35 वर्ष पिता - परशुराम यादव, 2 रामेश्वर यादव,उम्र 40 वर्ष पिता- स्व जयनाथ यादव, 3 अमरलाल यादव, उम्र 32 वर्ष पिता- दीप यादव, तीनो सा0 बसंतपूर थाना साठि जिसमे अमर लाल यादव गंभीर रूप से जख्मी हो गए जिनको आनन फानन में बेतिया हॉस्पीटल ले जाया गया जहां से रेफर कर दिया गया,जिनका इलाज मोतिहारी के रहमानिया अस्पताल में चल रहा है,घटना होते ही साठी थाना को सूचना दी गई सूचना मिलते ही साठी थाना अध्यक्ष उदय कुमार ने अपने दल बल के साथ घटना वाले जगह पर पहुंचे और पहुंचते ही शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।और वही दूसरा पक्ष ठग यादव के द्वारा संवादाता द्वारा जानना चाहा तो उनके परिवार के सभी लोग घर बंद कर फरार हो गए थे,स्थिति को सामान्य बनाने के लिए घटना स्थल पर अभी तक तीन थाने मौजूद किए गए हैं,जिसमे मौजूद थाने साठी,सहोदरा,गौनहा एवं बीएसएफ के जवान द्वारा कैंप किए हुए हैं।
Comments
Post a Comment