संपन्न हुआ ग्राम प्रधान व सदस्यों का शपत ग्रहण समारोह

योगेन्द्र यादव की रिपोर्ट
महराजगंज: जनपद के विकास खण्ड घुघली के अंतर्गत ग्राम पंचायत घुघली बुजुर्ग मे आज दिनांक 25 -05-2021 को शासन के आदेशानुशार् कोरोना प्रोटोकाल को देखते हुए संपन्न हुआ शपत ग्रहण जिसमे ग्राम प्रधान श्रीमती कुशमावती देवी पत्नी श्री श्रीकांत कनौजिया, दीनानाथ, तथा विभिन्न सदस्यों ने शपत लिया जिसमे पानमति देवी, अनिता, जडावती, उर्मिला, निशा खातून, अशोक, शंभू, अरुंधति, अनिल, रघुराई, दिनेश, सुग्रीव, आविद्, अली, दिवाकर, तथा बी डी सी उपेंद्र यादव, पूर्व प्रधान प्रभु नाथ यादव मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन