समुद्री तूफान 'यास' को लेकर बिहार में रेड अलर्ट, तेज बारिश और बिजली गिरने की संभावना

अब्दुल्लाह उमर की रिपोर्ट
बिहार: पटना बिहार में मौसम विभाग ने बंगाल की खाड़ी में बहुत भीषण चक्रवाती तूफान यास के बनने के संबंध में रेड अलर्ट जारी किया है।इसके अगले 24 घंटों में पड़ोसी राज्य ओडिशा, पश्चिम बंगाल में दस्तक देने की उम्मीद है। पश्चिम बंगाल और झारखंड से सटे कटिहार, किशनगंज, अररिया, पूर्णिया, भागलपुर, गया, नवादा, औरंगाबाद आदि जिले चक्रवाती तूफान से प्रभावित होंगे. इसके अलावा, पटना, वैशाली, सारण, भोजपुर, बक्सर,पूर्वी चम्पारण, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, शिवहर, सीतामढ़ी और अन्य जिलों भी इससे प्रभावित हो सकते हैं। 25 मई की शाम से दिखने लगेगा यास का असर मौसम विभाग का अनुमान है कि यास का असर 25 मई की शाम से देखने को मिलेगा अधिकारियों के मुताबिक बिहार के लगभग सभी जिलों में गरज के साथ भारी बारिश और बिजली गिरने की संभावना है। चक्रवात यास 26 मई और 27 मई को तेज होगा अधिकारी का मानना है कि बिहार में इन दो दिनों के दौरान हवा की गति 60 से 90 किमी प्रति घंटे के बीच रहने की संभावना है।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन