नौरंगिया नौका टोला नहर के बगल में अज्ञात युवक की लाश मिली ,हत्या किए जाने की आशंका
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट
कुशीनगर: जनपद के नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र के अन्तर्गत नौरंगिया के नौका टोला के नहर के बगल में एक खेत में अज्ञात एक युवक का शव मिला सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची नेबुआ नौरंगिया के पुलिस ने छानबीन में शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, सोमवार को दिन में लगभग 10 बजे खेत की ओर गए किसी ग्रामीण ने नौरंगिया के नौकाटोला में नहर के किनारे गन्ने के खेत में शव पड़ा देखा तो शोर मचाने लगा हंगामा सुनकर मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान संतोष मणि त्रिपाठी ने घटना की सूचना पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही नेबुआ नौरंगिया के थानाध्यक्ष मिथिलेश राय अपने मयफोर्स के साथ मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गए है। शव को हिरासत में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि मृतक के सीने पर किसी धारदार हथियार से प्रहार किया हुआ प्रतीत हो रहा था चेहरे पर तेजाब फेंक कर जलाने का प्रयास किया गया था। शरीर पर भी कई जगह फफोले पड़े थे थानाध्यक्ष मिथिलेश राय ने बताया कि शिनाख्त की कोशिश की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
Comments
Post a Comment