शासनादेश के निर्देश पर रोजगार सेवक द्धारा कराया गया शपत ग्रहण

योगेन्द्र यादव की रिपोर्ट
महराजगंज: जनपद के विकास खण्ड घुघली के ग्राम सभा तिलकबनिया मे तबसुन् निशा उर्फ बबलू रोजगार सेवक के द्धारा ग्राम प्रधान श्रीमती शशिकला देवी तथा साथ ही सदस्यों को सोसल दिसटेंसिग् तथा कोरोना प्रोटोकाल को देखते हुए कम समय में ही शपत ग्रहण पुरा कर लिया गया तथा सभी सदस्यों की भी जिसमे पहलाद, हरिवंश, समीरून, जेरुन निशा, उषा देवी, रामनाथ, विजय, पान मति देवी, तथा बबलू, एवं ललन मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

राजकुमार साहनी को गन्ना वाली ट्राले ने कुचला मौके पर हुई मौत

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

हत्या के मामले में तीन महिला व तीन पुरुष सहित 06 नफर अभियुक्तगण गिरफ्तार