चर्चित डीलर वीरेंद्र गुप्ता पूर्व अपहृत की बहन की हुई हत्या, यूपी के कुबेर स्थान थाना क्षेत्र में मिली शव

रामसेवक प्रसाद की रिपोर्ट
बिहार: पश्चिम चम्पारण दिनांक 28 मई 2021 को धनहां में फिर एक बार दिल झकझोर देने वाली घटना घटित हुई है। अपराधियों ने एक किशोरी को अगवा कर उसकी निर्मम हत्या कर शव को यूपी के कुशीनगर जनपद के कुबेरस्थान थाना स्थित पचरुखिया पुराना पुल के पास फेंक दिया था जिसे यूपी पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को उसके परिजन को सौप दिया मृतिका धनहां थाना क्षेत्र के घघवा रुपही गांव निवासी पीडीएस दुकानदार वीरेंद्र गुप्ता की अठ्ठारह वर्षीय बहन संध्या कुमारी बताई गई घटना को लेकर मृतिका की भाभी प्रिति गुप्ता ने बुलेटन यादव, नंद यादव, सिकंदर यादव, राजू यादव तथा टाइगर यादव उर्फ विद्यासागर यादव को नामजद अभियुक्त बताते हुए अपहरण व हत्या करने की प्राथमिकी दर्ज कराई है। गौरतलब हो 24 अप्रैल को पीडीएस दुकानदार वीरेंद्र गुप्ता रहस्मय ढंग से लापाता हो गया था।जिसको लेकर वीरेंद्र गुप्ता की पत्नी प्रिति गुप्ता ने करीब आधा दर्जन लोगों के विरुद्ध अपहरण करने की प्राथमिकी नदी थाना में दर्ज कराई थी। हालाकि दस दिन बाद पुलिस ने अपहृत को सकुशल बरामद कर उसके घर छोड़ दी थी किन्तु विरेन्द्र गुप्ता के घर आते ही घटना में नया मोड़ आया और आरोपी बुलेटन यादव की बहन वीरेंद्र गुप्ता पर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए धनहां थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई। वीरेंद्र गुप्ता के अपहरण से लेकर यौन शोषण मामले में पुलिस अनुसंधान में कई रहस्य उजागर हुए। उसी मामले में तत्कालीन थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार व एएसआई रविशंकर कुमार को कर्तव्यहीनता के आरोप में बगहा एसपी ने निलंबित कर दिया।
अभी अपहरण और यौन शोषण प्रकरण की अनुसंधान चल ही रही थी कि शुक्रवार को पूर्व अपहृत वीरेंद्र गुप्ता की बहन की हत्या हो गयी।बगहा पुलिस को उपरोक्त तीनों मामले की अनुसंधान करना किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं होगी।
धनहां थानाध्यक्ष
मुन्ना कुमार ने बताया कि मामले की अनुसंधान की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस अनुसंधान के सहारे बहुत जल्द आरोपी को दबोच लिया जाएगा।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन