गण्डक नहर पुल की रेलिंग से टकराकर कार क्षतिग्रस्त चार की मौत एक गम्भीर रूप से घायल

मुसैयद अली की रिपोर्ट
कुशीनगर: जनपद के थाना नेबुआ नौरंगिया के अंतर्गत 29 मई 2021 शनिवार रात 9.30 बजे नौरंगिया कप्तागंज मार्ग खैरटियां सितलापुर पशिचमी गण्डक नहर के रेलिंग से तेज रफ्तार कार टकराकर पलट गई पलटी कर से आग व धूआं निकल रहा था जबकि कार में सवार चार युवकों की मौके ही पर मृत्यु हो गई तथा एक युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष नेबुआ नौरंगिया मिथलेश राय अपने मयफोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर पलटी कार को सीधा कराकर दबे हुए युवकों को बाहर निकलवाया उक्त कि चार युवकों की मौके ही पर मौत हो गई थी तथा एक युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया था घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य नेबुआ नौरंगिया भेजवाया वहीं होश आने पर जिला अस्पताल भेजवाया गया पुलिस के अनुसार गाड़ी से आग धुआं निकलना संभवत: सीएनजी के कारण हुआ होगा इसके चलते आग बुझने तक लोग कार के करीब न पहुंच सके थानाध्यक्ष
नेबुआ नौरंगियां ने कार में मिले कागजात के जरिए पता किया तो कार हाटा कसयां के करीब डुमरी पकवा इनार का निकला इस आधार पर कार सवार लोगों की पहचान हुई कार में कुल पांच लोग सवार थे इनमें कसया थाना क्षेत्र के डुमरी पकवा इनार निवासी उदित राव (26), इसी गांव के सोनू गुप्ता (25) व हाटा कोतवाली क्षेत्र के बदुरही निवासी नन्हें दीक्षित (27) के रूप में हुई है। एक मृतक की पहचान नहीं हो पाई। वहीं घायल व्यक्ति सनेही यादव की पहचान खबराभार थाना कप्तानगंज निवासी के रूप में हुआ। बताते चलें कि थाना नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र के पिपरिया गांव में कसयां क्षेत्र के डुमरी पकवा इनार से एक बारात आई थी बारात में शामिल होने के बाद कार सवार पांच युवक वापस लौट रहे थे की अचानक दर्दनाक घटना का शिकार हो गए।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन