बिहार में कल शाम को होगी तूफान की एंट्री, मौसम विज्ञानी ने कहा- रहे सर्तक
डॉ० गौहर अंसारी की रिपोर्ट
बिहार: चक्रवाती तूफान यास पश्चिम बंगाल और ओडिशा में काफी नुकसान पहुंचाने के बाद कल शाम को बिहार में प्रवेश करेगा इससे राज्य के दक्षिणी और पूर्वी भाग में भारी बारिश होने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र पटना के निदेशक विवेक सिन्हा ने गुरुवार को तूफान के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि एक दिन में कहीं भी 60 मिमी से ज्यादा बारिश नहीं होगी उन्होंने कहा कि बिहार में लो प्रेशर एरिया बना है। राज्य में आकर चक्रवात काफी कमजोर हो जाएगा हालांकि मानसून पर यास का सकारात्मक असर पड़ेगा इससे बिहार में समय पर मानसून आएगा अगले तीन दिनों तक कमोबेश इसी तरह के हालात रहेंगे हवा और बारिश की आंशिक तीव्रता बढ़ सकती है। हवाओं की रफ्तार 30 किमी प्रतिघंटे से बढ़कर 40 या 45 किमी प्रतिघंटा हो सकती है। विवेक सिन्हा ने कहा कि बिहार के लिए जलजमाव या बाढ़ के नजरिए से परेशानी बढ़ सकती है। अगले 72 घंटों तक सूबे में हल्की से मध्यम बारिश और हवा का प्रभाव रहेगा। पूरे राज्य में तूफान का असर दिखाई देगा लेकिन बिहार के लिए चिंता की बात नहीं है। क्योंकि यह पहले ही बेहद कमजोर हो चुका है। कल तक और कमजोर हो जाएगा राज्य के लोगों को उन्होंने पैनिक न होने और सतर्क रहने की सलाह दी 10 जिलों में ज्यादा असर, येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने तूफान यास को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। तूफान का विशेष प्रभाव दो दिन यानी 27 से 28 मई तक रहेगा इस दौरान राज्य में 40 किलोमीटर प्रति प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है। कई इलाकों में तेज बारिश के साथ वज्रपात की आशंका है। यास से निपटने के लिए युद्धस्तर पर तैयारी की जा रही है। खासकर दक्षिण बिहार के जिलों में विशेष सतर्कता बरती जा रही है।
Comments
Post a Comment