थाना के सामने हुई बोलेरो और ठेला गाड़ी की टक्कर ठेला चालक की हुई मौत
म0 मंजर आलम की रिपोर्ट
घटना स्थल पर देर से पहुची पुलिस पर स्थानिय लोगो ने किया पथराव
बिहार: बगहा पुलिस जिला अंतर्गत चौतरवा थाना क्षेत्र के स्थानीय चौक निवासी 35 वर्षीय धुरी साह की मौत बुधवार की शाम करीब 7 बजे चौतरवा थाना के सामने एनएच 727 पर सड़क दुर्घटना हो गई है। घटनास्थल पर देर से पहुँची पुलिस पर स्थानीय लोगो ने पथराव किया। तथा मौके पर मौजूद लोगों ने दुर्घाटग्रस्त बोलेरो को आग के हवाले कर दिया। वही घटना में मृत व्यक्ति के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। वही धुरी साह की मौत से पूरे चौतरवा में शोक की लहर है।स्थानीय लोगों ने बताया कि धुरी पूर्व में वाहन चालक का काम करता था जिससे उसका परिवार चल रहा था वह अपने परिवार में इकलौता कमाने वाला था किंतु लॉक डाउन के कारण धुरी ने अपने परिवार का भरणपोषण करने के लिए ग्रामीणों से आर्थिक सहायता लेकर एक पुराना ठेला खरीद कर उसपर घर घर सब्जियां बेचने का काम करता था किंतु अचानक सड़क हादसे में उसकी आकस्मिक निधन से पूरे परिवार में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।ग्रामीणों ने बताया कि धुरी के कंधे पर परिवार के 6 लोगो की परवरिश करने का जिम्मा था जिसको सब्जी बेचकर उन जरूरतों को पूरा करता था।मृतक धुरी साह अपने पीछे पत्नी के साथ तीन बेटी तथा एक बेटा छोड़ गए।जिसमें सबसे बड़ी कश्मीरी कुमारी उम्र करीब 13 वर्ष, मंझली निक्की कुमारी उम्र 11 वर्ष और छोटी बेटी गुड़िया कुमारी उम्र करीब 8 वर्ष तथा सबसे छोटा बेटा गोविंदा कुमार जिसकी उम्र करीब 6 वर्ष है।जो अपनी माँ से अपने पिता से मिलने के लिए जिद्द कर रहा है।अब पीड़ित परिवार की उम्मीद भरी निगाहें केवल सरकार पर टिकी हुई है।
Comments
Post a Comment