भीषण आग लगी में दुकान समेत कई घर जल कर हुई राख मची अफरा-तफरी का महौल

राजू प्रसाद साह की रिपोर्ट
बिहार: बेतिया जिला पश्चिमी चम्पारण दिनांक 23 मई 2021 को बेतिया जिला पश्चिमी चम्पारण थाना क्षेत्र के अंतर्गत, भितहा पंचायत के खिरिया घाट, पेट्रोल पंप के नजदीक, सुभाष चौक के पास, डॉक्टर संजय घोष के क्लीनिक के बगल में स्थित झोपड़ी में भीषण आग लग जाने से कई,झोपड़ी,गैरेज,व दुकान जलकर राख हो गई सूचना मिलने पर ग्रामीणों के इकट्ठा हो जाने से आग पर  काबू पाने में भी असमर्थ होने पर अग्निशामक को सूचना करने के उपरांत अग्निशामक के आने के बाद बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया गया,तब तक कई झोपड़ी, घर ,गैरेज,दुकान जलकर राख हो गए, आग कैसे लगी,इसका कोई ठोस जानकारी नहीं मिल रहा है,मगर स्थानीय ग्रामीणो का कहना है कि सभी लोग खाना खाकर सो रहे थे,कुछ लोगों ने आग की लपट देखकर, शोर मचाना शुरू किया,तभी ग्रामीण जमा होने लगे,इसको लेकर भगदड़ मच गई। आग रात्रि 11.10 के लगभग लगी, मगर कई लोगों ने बताया कि आग नागेंद्र चौधरी के घर से जलती हुई आग की लपटें कई घरों को अपनी चपेट में ले लिया, जिसमे,शंम्भु महतो, रंम्भु महतो, बमबम महतो ,रमेश महतो, मदन साह, नागेंद्र चौधरी, मोती साह,राजू साह का घर पूरी तरह जलकर नष्ट हो गया , कई लोगों का कहना है कि बिजली की शॉर्ट सर्किट से ही आग लगने की घटना हुई होगी, किस कारण वश झोपड़ी में आग लगी ,यह जांच का विषय है।इस अगलगी में जिन लोगों के दुकान गैरेज ,झोपड़ी ,मकान में आग लगी है, और भारी क्षति उठानी पड़ी है, उनमें दुकानदार शंम्भु मिस्त्री का गैरेज, अलमारी में रखे लड़की की शादी में देने के लिए एक लाख रुपये राशन कार्ड, पासबुक, गैस का पासबुक, पंपसेट स्प्रे मशीन ,सिंचाई करने वाला पाइप, किसान क्रेडिट कार्ड, किसान रजिस्ट्रेशन कार्ड, पोस्ट ऑफिस का पासबुक, कुल मिलाकर लगभग एक लाख रुपए का नुकसान हुआ है ,इसके अलावा शंम्भु जी का गैरेज, सुखी महतो का बोरा का दुकान, शंम्भु महतो का किराना का दुकान, मदन साह का नाश्ता पानी का दुकान, नागेंद्र चौधरी का नाश्ता पानी का दुकान, राजकुमार महतो का पान का गुमटी , मोती साह का मोटरसाइकिल दुकान,  लगभग 50 हजार का सामान जलकर राख हो गया है ,यह सभी लोग अपना बयान खुद से दिए हैं,इनकी लड़की के शादी 30 मई तथा शंम्भु जी की लड़की की शादी जून में होना तय हुआ था ,आग लगने के कारण, लड़की की शादी करना अब मुहाल हो जाएगा।
सभी अगलगी से ग्रसित लोगों ने, जले हुए दुकान,गैरेज, झोपड़ी,गुमटी,मकान के लोगों ने,आवेदन के माध्यम से,अपनी आगलगी से हुए छति का ब्योरा का आकलन करते हुए अंचलाअधिकारी, बैरिया को इस को सूचना देते हुए, मदद की गुहार लगाई है।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन