क्रान्ती चौराहा पर पीपा पुल के दोनों तरफ पानी के कटाव से रास्ता हुआ अवरूद्ध
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट
कुशीनगर: जनपद के ब्लॉक नेबुआ नौरंगिया के अंतर्गत ग्राम सभा मड़ार बिंदवालिया के क्रांति चौराहा पर छोटी गंडक नदी पर बने पीपा पुल पानी के दबाव से दोनों तरफ कट चुका है। उस पुल पर कभी भी अप्रिय घटना हो सकती क्यो की चक्रवाती तूफान से प्रभावित होकर जो वारिस हुआ है। इसके वजह से पानी का जल स्तर काफी बढ़ चुका है और पानी के दबाव से दोनों तरफ कटान हो चुकी है। जिससे आने जाने वाले लोगों में भय बना हुआ है। यह पीपा पुल कुशीनगर व महराजगंज जिले को जोड़ती है। महराजगंज जिले के कुछ गांवों के लोग मार्केट करने आते जाते हैं। तथा कुशीनगर के लोगों की सैकड़ों एकड़ की खेती महराजगंज जिले में है। इस के लिए पीपा पुल बनाया गया है। अगर यह रास्ता बन्द हो जाता है। तो लोगो के आने जाने में दिक्कत होती है।
Comments
Post a Comment