धावा दल ने 10 बाल श्रमिकों को किया विमुक्त

राजू प्रसाद साह की रिपोर्ट
बिहार: मोतिहारी जिला पूर्वी चम्पारण दिनांक 26 जून 2021 मोतिहारी जिला पूर्वी चम्पारण क्षेत्र अंतर्गत पीपराकोठी प्रखंड में आज दिनांक: 26.06.2021 को श्रम अधीक्षक राकेश रंजन के नेतृत्व में धावा दल के द्वारा विभिन्न प्रतिष्ठानों में सघन जाँच अभियान चलाया गया।जाँच के क्रम में कुल 10 प्रतिष्ठानों क्रमश: जायसवाल शू पार्क, मो० रहीम मुर्गा दुकान, रम्भु भुजा एवं पकौड़ा दुकान, जायसवाल मीट हाउस, मुमताज मुर्गा दुकान, जायसवाल भोजनालय एवं कबाब हाउस, गणेश ज्वेलर्स एवं बर्तन भंडार, लक्ष्मी स्वीट हाउस, रौशन जायसवाल ढाबा तथा नन्दनी छोला भटुरा से 01-01 बाल श्रमिक कुल 10 बाल श्रमिकों / बच्चों को विमुक्त कराया गया।बाल एवं किशोर श्रम (प्रतिषेध एवं विनियमन) अधिनियम, 1986 के तहत सभी नियोजकों के विरुद्ध संबंधित थाने में प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है। जबकि सभी विमुक्त बाल श्रमिकों को बाल कल्याण समिति, मोतिहारी के समक्ष उपस्थापित कर उन्हें बाल गृह में रखा गया है। श्रम अधीक्षक राकेश रंजन ने बताया कि बच्चों से प्रतिष्ठान में कार्य कराना बाल एवं किशोर श्रम प्रतिषेध एवं विनियमन के अंतर्गत गैर कानूनी है। बाल एवं किशोर श्रम (प्रतिषेध एवं विनियमन) अधिनियम, 1986 के अंतर्गत बाल श्रमिकों से कार्य कराने वाले व्यक्तियों को 20 हजार रूपये से 50 हजार रूपये तक का जुर्माना और 2 वर्षों तक का कारावास का प्रावधान है। इसके अतिरिक्त माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश के आलोक में सभी नियोजकों से 20,000/- (बीस हजार रू०) प्रति बाल श्रमिक की दर से राशि की वसूली की जाएगी।आज की इस विशेष धावा दल की टीम में धीरज कुमार, सहायक निदेशक, जिला बाल संरक्षण इकाई, मनोज कुमार SC / ST थाना प्रभारी बाल संरक्षण पदाधिकारी राकेश कुमार, अंचलाधिकारी पीपराकोठी भास्कर कुमार मंडल, थानाध्यक्ष पीपराकोठी अभिनव दुबे, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी पीपकराकोठी विकास कुमार श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी केसरिया राम प्यारे लाल श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी घोड़ासहन पुरूषोत्तम कुमार श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी पताही अनुभव कुमार श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, ढाका राम प्रकाश, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, पकड़ीदयाल प्रत्युष, एन०सी०एल०पी० के कार्यक्रम प्रबंधक, मो० शौकत अली अंसारी एवं उमादत्त मिश्र, लेखापाल, माधव शरण चौधरी, EFICOR संस्था से नारायण कुमार एवं निवेश कुमार, निर्देश संस्था / चाइल्ड लाईन से मधु कुमारी, प्रथम संस्था के दीपु कुमार, विजय शर्मा, SC/ST थाना के 03 पुलिस कर्मी, पुलिस लाईन मोतिहारी से 10 पुलिस कर्मी एवं एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट, पूर्वी चम्पारण की टीम शामिल थी।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन