कोविड-19 की समीक्षा बैठक दौरान ऑक्सीजन प्लांट को शीघ्र पूरा कराने का दिया निर्देश- डीएम
अब्दुल्लाह अहमद की रिपोर्ट
अधिकारियों के निर्देशों पर हीलाहवाली करने वाले कर्मचारियों पर करें कार्यवाही
कुशीनगर: दिनांक 23 जून 2021 को कोविड-19 समीक्षा बैठक जिला अधिकारी कार्यालय में संपन्न हुई बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी श्री एस0 राजलिंगम ने की आज की बैठक पूरी तरीके से ऑक्सीजन प्लांट पर केंद्रित था इस संदर्भ में मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिया गया एवं पाइपलाइन तथा ऑक्सीजन प्लांट के यथाशीघ्र निर्माण कार्य को पूरा करने हेतु भी निर्देश दिया गया, निर्धारित समय पर ऑक्सीजन पाइप लाइन एवं ऑक्सीजन प्लांट स्थापित नहीं होने पर जिलाधिकारी आज काफी नाराज दिखे और उन्होंने इस संदर्भ में मुख्य चिकित्सा अधिकारी को फटकार भी लगाई । जिलाधिकारी ने इस संदर्भ में कांट्रेक्टर के टेंडर को रद्द करने की भी बात की, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि जितने भी लंबित कार्य है सब की सूची बनाकर उसके लिए समय सीमा तय कीजिए एवं रोज स्टेटस चेक कीजिए और मुझे उपलब्ध करवाइए श्री लिंगम ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि यदि कोई व्यक्ति अधिकारियों के निर्देशों की अवहेलना / कार्य नहीं करता है। तो उसको नोटिस दिया जाए और कार्य पूरा करने का समय भी निर्धारित किया जाए जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को फटकार लगाते हुए कहा कि जिस कार्य को आवंटित किया जाता है उस कार्य को आप गंभीरता से देखे इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अनुज मलिक, अपर जिलाधिकारी विंध्यवासिनी राय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी नरेंद्र गुप्ता समेत स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी गण मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment