विधायक प्रतिनिधि राधेश्याम गुप्त ने कोविड-19 से बचाव के लिए कीट का किये वितरण
एम.ए.हक
महराजगंज: जनपद के विकास खण्ड घुघली में दिनांक 27 जून 2021 को पंडित कमलाकांत बसंती मिश्रा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घुघली महराजगंज पर विधायक प्रतिनिधि श्री राधेश्याम गुप्त पप्पू, प्रभारी डॉक्टर अमित, विक्रम सिंह, कृषि सहायक विकास अधिकारी केदारनाथ द्विवेदी ने बच्चों में कोविड-19 का लक्षण दिखाई देने पर बचाव हेतु कीट का वितरण का शुभारंभ किया गया, विधायक प्रतिनिधि राधेश्याम गुप्त पप्पू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोविड-19 बच्चों का टीकाकरण कीट का शुभारंभ करते हुए कहा कि कोविड 19_महामारी से विश्व जूझ रहा है। न जाने कितने लोगों को महामारी ने अपना ग्रास बनाया, ऐसे में सेवा ही संकल्प भाजपा के संकल्प नारे के तहत घुघली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोविड-19 का किट का शुभारंभ किया गया कि बच्चों को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो और 18 से 44और 45 साल के ऊपर सभी लोगों को टीकाकरण के लिए वैक्सीन उपलब्ध है। सभी लोग टीका को लगवाएं और स्वस्थ रहें विधायक प्रतिनिधि राधेश्याम गुप्त, पप्पू प्रभारी डॉ अमित, विक्रम सिंह, कृषि सहायक विकास अधिकारी, केदारनाथ द्विवेदी जी, मुरारी प्रसाद, महेंद्र पटेल, अनिल जायसवाल, बलराम साहनी, अनिल यादव, आनंद त्रिपाठी, आदर्श कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment