गंडक नदी का कटाव तेज होने पर बिछाया जा रहा है प्रशासन द्वारा बालू के बैग
संजय कुमार पाल की रिपोर्ट
बिहार: बगहा प0 चम्पारण लगतार हो रही बारिश से नदिया उफान पर है। जल अस्तर के बढ़ने से कटाव होना शुरू हो गया है। वही बगहा नगर परिषद के वार्ड संख्या 16 गौड़िया पट्टी अग्रवाल वाटिका के समीप घाट पर गंडक नदी में बढ़ते जलस्तर के कारण कटाव तेज हो रहा है। जिसको लेकर प्रशासन द्वारा बालू के बैग बिछाया जा रहे हैं। जिसकी जांच करने अनुमंडल पदाधिकारी शेखर आनंद और सीओ बगहा एक उदय शंकर मिश्र ने कटाव स्थल का निरीक्षण किया वही जल संसाधन बाढ़ नियंत्रण विभाग के पदाधिकारियों को कई निर्देश दिया गया कि अधिक मात्रा में बालू भरे बैगों को गौड़िया पट्टी घाट के साथ अन्य वार्डों में बिछानेे का निर्देश एसडीएम ने दिया विभाग द्वारा युद्ध स्तर पर कटाव के उपाय के लिए बालू के बैग घाट किनारे बिछाए जा रहे हैं। बगहा एक के अन्य वार्डों जो नदी किनारे हैं। उन स्थानों पर बालू के बैगों को बिछाया जा रहा है। जिससे नदी के कटाव को रोका जा सके वही वार्ड संख्या 16 गौड़िया पट्टी के स्थानीय निवासीयो में छोटे लाल चौधरी, श्रीमती देवी, राजकुमार चौधरी, ज्ञानती देवी, सुरेश चौधरी, लालमत्ती देवी आदियो ने बताया कि नदी किनारे कटाव तेजी से हो रहा है। जिससे हम सभी के घर नदी से सटे होने के कारण हमेशा डर बना हुआ है कि कहीं हम गरीबों का मकान जमीन काट काट न ले गंडक नदी। स्थानीय लोगों ने बताया कि पहले भी कटाव नदी ने किया था जिस कारण नदी हम लोग के घर के बिल्कुल नजदीक आ गई है। प्रशासन द्वारा पहले से कोई भी उचित उपाय नहीं किया गया नदी का कटाव तेज होने के बाद प्रशासन द्वारा बालू के बैग बिछाया जा रहे हैं। वहीं एसडीएम ने बताया कि नदी कटाव के बचाव के लिए बालू के बैग नदी किनारे चिन्हित वार्डो और घाटों के किनारे बिछाया जा रहे है। व अन्य घाटों पर भी अपर एसडीएम सरफरााज नवाज, डीसीएलआर मोहम्मद इमरान आदि पदाधिकारियों ने नदी के कटाव का निरीक्षण किया।
Comments
Post a Comment