किराने की दुकान में लाखों की संपत्ति जलकर हुई राख
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट
कुशीनगर: जनपद के खड्डा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा कोहरगड्डी में किराने की दुकान में लाखों की संपत्ति जलाकर बदमाशों ने कर दी राख वही किराने की दुकान एक गोमती में रखा गया था जिस जगह रखा गया था वह दरवाजा मोहम्मद सिद्दीक पुत्र सिकंदर अली के दरवाजे पर था जब 11:40 बजे अचानक आग के लहास देखकर अगल बगल के लोग शोर मचाना चालू कर दी जब घटनास्थल पर लोगों ने पहुंचा तो पेट्रोल की सुगंध आ रहा था जब दुकानदार अस्तफ़ा हुसेन पुत्र अब्दुल हकीम से पूछा गया की कैसे आग लगा हैं। तो बताया कि कोई पेट्रोल डालकर जला दिया है। तथा कुछ पैसे थे जो वह भी नहीं है। तथा सारी सामान जल गया है। वही 112 नंबर गाड़ी को फोन कर किया गया है। मौके पर 112 नंबर गाड़ियां घटनास्थल पर आकर इंक्वायरी कर ली है।तथा बोले हैं। की कल थाने पर आकर एक कंप्लेन दे दीजियेगा।
Comments
Post a Comment