बेतिया के कठिया चौक पर चोरो ने ताला तोड़ कर मॉल के अंदर किया भीषण चोरी
राजू प्रसाद साह की रिपोर्ट
बिहार: बेतिया जिला पश्चिमी चम्पारण दिनांक 24 जून 2021 को जिला पश्चिमी चम्पारण क्षेत्र के अंतर्गत मोतिहारी एनएच 727 पर कठिया चौक स्थित एक मॉल, हैंडलूम बरवत सेना नियर विश्वकर्मा मंदिर के पास में रात्रि के समय चोरों ने ताला तोड़ के मॉल के अंदर से लाखों रुपए के सामानों की चोरी कर ली है ,मॉल के संचालक, शैलेश कुमार ने बताया कि मॉल के अंदर रात्रि के समय चोरों ने अंदर घुस कर चोरी को अंजाम दिया है, इस मॉल में से दो सी सी टी वी कैमरा, इनवर्टर, बैट्री, छोटा जनरेटर, हाइड्रोजन लाइट, पानी का मोटर, दो बोरा जूता- चप्पल,एक बोरा रेडीमेड कपड़ा की चोरी कर ली गई है, विभिन्न प्रकार के प्रतिदिन उपयोग होने वाले सामान की उपलब्धता थी,साथ में रेडीमेड, कपड़ा,जूता चप्पल,गारमेंट्स,खाद्य सामग्री, महिलाओं के लिए श्रृंगार का सामान,ब्रीफ कैश इत्यादि इस मॉल में क्रय विक्रय करने हेतु रखा गया था ,इस संबंध में, मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है, मुफस्सिल थाना प्रभारी, उग्रनाथ झा ने संवाददाता को बताया कि चोरी की प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
Comments
Post a Comment