सिधरिया ड्रेन की गलत सफाई देख किसानों का प्रदर्शन

लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट
कुशीनगर: जनपद के नेबुआ नौरंगिया विकास खंड के नरचोचवा गांव के प्रधान योगेंद्र सिंह, अमित तिवारी, संदीप तिवारी, अनिल प्रजापति, पृथ्वीराज पाल के साथ सुबह काफी संख्या में किसान ड्रेन के पुल पर पहुंचे और सफाई कर रही पोकलेन मशीन को रोक दिया ग्राम प्रधान ने कहा कि सरकार की मंशा है। कि ड्रेनों की सफाई हो, ताकि खेतों में जलभराव से फसलें बर्बाद न होने पाएं सिधरियां ड्रेन की कई वर्षों से सफाई न होने से हर साल हजारों एकड़ धान व गन्ने की फसल बर्बाद हो जाती है। ड्रेन की सफाई के लिए शासन से जो धन मिला है। उसे विभाग के अधिकारी व ठीकेदार मिलकर हड़पना चाह रहे हैं। अगर उनकी मंशा ठीक होती तो सात-आठ फीट पानी में ड्रेन की सफाई की खानापूर्ति नहीं करवाते इसी पैसे से बरसात के बाद अगर दिसंबर जनवरी में सफाई होती तो बेहतर होता किसानों ने बाढ़ खंड के अधिकारियों से मौजूदा समय में सफाई कार्य रोकने की मांग की प्रदर्शन करने वालों में गोपेश्वर तिवारी, पंकज तिवारी, मुखलाल चौहान, भुखल चौहान, धीरज यादव, विजय चौहान, रामायन तिवारी, रमेश चौहान, रामगति चौहान, वीजेंद्र, अरजीत प्रसाद, किशोर चौधरी, वंधु चौहान आदि शामिल रहे अधिशासी अभियंता एमके सिंह ने बताया कि कार्य रोकने व किसानों के प्रदर्शन की जानकारी मुझे नहीं है। इसे दिखवा कर समाधान कराया जाएगा।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन