मुसहर समुदाय के परिवारों को किया गया सामाजिक कार्यकर्ता द्वारा राहत सामग्री का वितरण

म0 मंजर आलम की रिपोर्ट
बिहार: प0 चंपारण बेतिया जिला के बगहा अनुमंडल अन्तर्गत प्रखंड बगहा एक अंतर्गत लगुनाहा चौतरवा पंचायत में सोमवार की दोपहर कोरोना से पीड़ित अत्यंत कमजोर वर्ग के मुसहर समुदाय के परिवारों को समग्र शिक्षण एवं विकास संस्थान के द्वारा पर्ल परियोजना के अंतर्गत राहत सामग्री का वितरण किया गया। राहत सामग्री के अंतर्गत खाद्य एवं व्यक्तिगत साफ-सफाई किट प्रदान किया गया। कार्यक्रम का आरंभ करते हुए चौबरिया दलित बस्ती के 145 दलित परिवारों को 2 किलो चना, 2 किलो मसूर दाल, 2 किलो चीनी, 2 किलो नमक, 1 लीटर खाद्य तेल, तीन साबुन, 1 किलो सर्फ, सेनेटरी पैड और पांच मास्क का सामाजिक कार्यकर्ता मनोज शाही द्वारा वितरण किया गया। उन्होंने बगहा के 8 दलित बस्तियों में पंद्रह सौ परिवारों के बीच होने वाले इस वितरण कार्यक्रम की सराहना करते हुए यह कहा कि- "मैं तहे दिल से संस्था का आभारी हूं कि इस आपदा की घड़ी में दलित वर्ग के परिवारों को खाद्य सामग्री व साफ सफाई सामग्री और मास्क का वितरण किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने सभी लोगों से कोविड19 टीकाकरण अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए अपील की। उन्होंने बताया कि अफवाहों पर ध्यान दिए बिना हमें अधिक से अधिक टीका लगवाना है ताकि इस वायरस से हम भविष्य में सुरक्षित रह सकें। कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम संस्था के सचिव ने संस्था के बारे में और इस राहत कार्यक्रम पर संक्षेप में अपनी बात रखी।  वितरण कार्यक्रम में शामिल नारद राम, महंथ राम, संजय राव, अनिरुद्ध प्रसाद, कृष्णावती देवी, गीता देवी, अमित कुमार सिंह, मुन्ना यादव, नदीम अहमद,  अनिल लुकास, अभिनव पाठक और प्रभात कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन