निःशुल्क साबुन, मास्क, खाद्य सामग्री व दावा का दलित बस्ती में किया गया वितरण

म0 मंजर आलम की रिपोर्ट
बिहार: प0 चंपारण बेतिया जिला के बगहा अनुमंडल अंतर्गत प्रखंड बगहा एक के 6 ग्राम पंचायतो के मुसहर दलित बस्तियों में साबुन मास्क खाद्य सामग्री व दवा का निशुल्क वितरण किया गया पर्ल परियोजना संचालन समग्र शिक्षण एवं विकास संस्थान वित्तीय सहयोग अंधेरी हेल्पिंग वन के कोविड-19 के दूसरे लहर में प्रभावित मुसहर टोली और दलित बस्तियों में दुख की इस घड़ी मे एक कार्यक्रम चलाया जा रहा हैं। जिसमें 1455 दलित और मुसहर के बीच साबुन मास्क खाद्य सामग्री कीट एवं दवा का निशुल्क वितरण करने का लक्ष्य रखा जा रहा है। इन बस्तियों में बहुअरवा फार्म, मुरली, सलाह, चौबरिया, पूर्वी लगुनाहा, दुसाधिपट्टी, सिकटौर, तथा अन्य मुसहर टोली शामिल है। शनिवार को सर्वप्रथम सलाहा मुसहर टोली में 150 परिवारों के लिए राहत सामग्री का वितरण किया गया इस वितरण के अवसर पर संस्था के सचिव सिद्धार्थ कुमार ने परियोजना प्रबंधक अनिरुद्ध महतो की उपस्थिति रही उपरोक्त कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए संस्था सचिव सिद्धार्थ कुमार ने कहा कि कोवद19 की दूसरी लहर आम जनजीवन को काफी प्रभावित किया है खासकर हमारे दलित और मुसहर के जीवन को काफी प्रभावित किया है। इनका छोटा सा रोजगार दैनिक मजदूरी भी लॉक डाउन के कारण काफी प्रभावित हुआ है। जिससे दलित बस्ती के यह लोग असहनीय जीवन जीने के लिए बाध्य हैं। इनका जीवन इससे भी ज्यादा प्रभावित ना हो इसके लिए संस्था ने दुख में सहभागी कार्यक्रम चला रहे हैं जिसमें खाद्य सामग्री के साथ-साथ दवा का निशुल्क वितरण किया जा सकें उन्होंने यह भी बताया कि प्रखंड बगहा एक के 8 गांव में संस्था पर्ल परियोजना के माध्यम से शिक्षा, खेती जीविकोपार्जन स्वास्थ्य एवं समाज के विभिन्न मुद्दों पर कार्य कर रही है। हम इनके बेहतर जीवन के लिए आगे भी कार्यरत रहेंगें। मौके पर अमित कुमार, राजीव कुमार, सोहेल कुमार, आदि दर्जनों लोग उपस्थित रहें।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन