भड़की दुल्हन ने किया शादी से इंकार मंदबुद्धि दूल्हा देख परिजनों के द्वारा बंधक बनाए जाने पर बीच-बचाव करने गए एसआई हुए घायल,

रामसेवक प्रसाद की रिपोर्ट
दूल्हे को नहीं आया रुपया गिनना।
दुल्हन के परिजनों ने दूल्हा पक्ष के लोगों को बनाया बंधक
एसआई ललन राम पर हमला हुए घायल
मामला बहु अरवा पंचायत के चैनपुर नोनिया टोली का
बिहार: 28जून2021पश्चिमी चम्पारण दिनांक 28 जुन 2021 को मझौलिया के बहुअरवा के चैनपुर नुनिया टोली में शादी करने आये दूल्हा और उसके सगे सम्बन्धियों को उस वक्त बंधक बना लिया गया जब शादी करनेवाली दुल्हन ने तय  दूल्हा को मंद बुद्धि बताकर शादी से इनकार कर दिया बड़ी बवेला मचा ग्रामीणों की सूचना पर मझौलिया पुलिस हरक्क्त में आयी और डयूटी पर तैनात एसआई ललन राम मोबाइल दस्ता के साथ घटना स्थल पर पहुंचे।पुलिस को देखते ही ग्रामीण उग्र हो गये।दुल्हन पक्ष के लोगो को दूल्हा पक्ष के लोग तत्काल दहेज की रकम वापस करने की मांग पर अड़े तभी दूल्हा समेत अन्य बारातियों को छोडने पर आमादा हुए।पुलिस चाह रही थी कि वंधक बने  लोगों को थाना लाया जाये ताकि दोनो पक्षो के बीच सुलह सपाटा किया जा सके पुलिस की इस कार्रवाई पर बिफरे आक्रोशितों ने एसआई ललन राम पर हमला बोल दिया उनके जेब से मोबाइल निकालने लगे खींचातानी में एस आई के बायां हाथ की हथेली और उंगली में गंभीर चोट आयी।तत्काल उन्हें मझौलिया पीएचसी में लाया गया जहां एक्सरे में पता चला कि उनकी एक उंगली टूट गई है।
बताया जाता है कि दोनों पक्षों के समाजसेवियों द्वारा दोनों पक्षों को रजामंदी करा कर मामले को समझौता के तहत सुलह सपाटा करा दिया गया है।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन