महिला और शिशु की शव रेलवे स्टेशन के पास पड़ी मिलने से इलाके में सनसनी का माहौल
म0 मंजर आलम की रिपोर्ट
बिहार: बेतिया गोरखपुर-बगहा नरकटियागंज रेलखण्ड स्थित खरपोखरा रेलवे स्टेशन के समीप लाइन नंबर 3 के बगल में किलोमीटर नंबर 278/35 के पास एक 25 वर्षीय महिला और एक शिशु की शव को जीआरपी ने रविवार के बरामद कर बगहा नगर थाना को सौंपी है। रेल सुत्रों के मुताबिक खरपोखरा स्टेशन पर तैनात आरक्षी जयप्रकाश यादव ने शनिवार की देर रात करीब 20:50 मिनट पर बगहा जीआरपी के उपनिरीक्षक गोविंद सिंह को सूचना दिया, कि खरपोखरा लाइन नंबर 3 के बगल में किलोमीटर नंबर 278/35 के पास एक 25 वर्षीय महिला और एक शिशु की शव पड़ी हुई है। सूचना मिलने पर उप निरीक्षक एवं राजकीय रेल थाना बगहा के सहायक उपनिरीक्षक के साथ घटना स्थल पर समय 21:40 बजे पहुंचे, तो देखें कि एक महिला जो पीले रंग की फ्रॉक एवं हल्के नीले रंग की सलवार पहनी है, उसकी गला रेत हत्याकर फेंक दिया गया है। उक्त घटना की सूचना एसएचओ लोकल थाना बगहा को भी दे दिया गया उक्त महिला की शव लाइन से करीब 20 फीट की दूरी पर पड़ी थी वहीं कुछ दुरी पर गढ्ढ़े में एक 8 से 10 माह के शिशु का भी शव पड़ा था दोनों शवों को कागजी कार्यवाही के बाद समय 3:20 पर अग्रिम कार्यवाही वास्ते जीआरपी अपने कब्जे में लेकर बगहा के लिए चली गई इस संबंध में पुछे जाने पर प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक सह नगर थानाध्यक्ष राहुल कुमार सिंह ने बताया कि खरपोखरा स्टेशन के समीप से दो शव जीआरपी के द्वारा बरामद करायी गयी है, जिसे पोस्टमार्टम के लिए बगहा अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया है। शव के पास से एक टीकाकरण का एक कार्ड भी मिला है। जिसके आधार पर पुलिस अग्रेतर कार्रवाई कर रही है।
Comments
Post a Comment