रामपुर बांगर मे खूंखार बंदर का आतंक, आधे दर्जन लोगों को काटा

योगेंद्र यादव की खास रिपोर्ट
कुशीनगर: जनपद के खड्डा ब्लाक क्षेत्र के अंतर्गत रामपुर बांगर ग्राम सभा मे पिछले कई दिनो से एक खूंखार बंदर ने आधे दर्जन से ज्यादा लोगों को काट कर घायल कर दिया, युक्त ग्राम सभा में सभी लोगों के अंदर डर बना हुआ है। बन्दर के आतंक का आलम ये है। कि गांव के लोग डरे सहमे है। कि कब किसको घायल कर दे कहा नही जा सकता विश्वसत् शुत्रो से ज्ञात हुआ है। और कि आते जाते लोगों पर तो बंदर काट के कहर बरपा ही रहा है। घर में भी घूस कर लोगों को डर के साये में जीने को मजबूर कर दिया है। युक्त ग्राम सभा सुरक्षा को देखते हुए लोगों ने शासन और प्रशासन से गुहार लगाई है। कि आतंक का पर्याय बने बंदर से जल्द से जल्द निजात मिल सके ताकि लोग अमन चैन से अपने दिन चर्या मे लग कर अपना दैनिक कार्यो को कर सके डा. बैरिस्टर जी का कहना है। कि लोग डर के साये मे जी रहे है। शासन- प्रशासन को तत्काल कार्य वाही कर बंदर को पकड़ कर गांव सभा से बाहर कर देना चाहिए।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन