पेड़ लगाना अति आवश्यक पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त बनाये रखने हेतु :- जनक राम
म0 मंजर आलम की रिपोर्ट
बिहार: बेतिया शनिवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा के द्वारा पौधारोपण अभियान की शुरुआत छावनी स्तिथ संत माइकल अकादमी में किया गया पौधारोपण अभियान के मुख्य अतिथि बिहार सरकार के खान एवं भूतत्व विभाग के मंत्री जनक चमार जी ने पौधारोपण करते हुए कहा कि पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त बनाए रखने के लिए पेड़ लगाना अति आवश्यक है। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष दीपेंद्र सर्राफ़ ने कहा कि वर्तमान समय में देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है। ऑक्सीजन लेवल घटने से लोगों के बीच परेशानी बढ़ी है, ऑक्सीजन लेवल का तेजी से घटना भविष्य में सभी के लिए खतरा है। इसे संतुलित करने के लिए वृक्षारोपण एकमात्र उपाय है।इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम दस वृक्ष लगाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि युवा मोर्चा का यह प्रयास सराहनीय है इसे जिले के सभी लोगों को प्रेरणा लेनी चाहिए। युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष धनरंजन कुशवाहा ने कहा कि भाजयुमो बिहार ने पूरे राज्य में वृक्षारोपण महाअभियान चलाकर 23 जून से 6 जुलाई के बीच पाँच लाख पेड़ लगाने का फैसला लिया है। ऐसे में हमारे जिले में 15 हजार पेड़ लगाने की योजना है।इस तरह प्रत्येक मंडलों में एक-एक हजार पेड़ लगाने का सभी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया गया।मौके पर पंचायती राज प्रकोष्ट के जिला संयोजक दीपू कुशवाहा, युवा मोर्चा के जिला महामंत्री चुन्नू श्रीवास्तव, जिला उपाध्यक्ष प्रतीक ई.शर्मा व अभिषेक यादव,जिला मंत्री राजन पासवान,निखिल वर्मा,अक्षय राज सिंह,धर्मेश कुशवाहा,रंजन वर्मा,प्रेम छत्री आदि दर्जनो कार्यकर्ता उपस्थित रहें।
Comments
Post a Comment