बाढ से ध्वस्त पुल पुलिया व सडक को किया निरीक्षण विधायक
प्रमोद साह की रिपोर्ट
बिहार: पश्चिमी चम्पारण दिनांक 21 जून 2021 को बगहा विधायक राम सिंह ने सोमवार को मसान नदी के बाढ से ध्वस्त सङक व पुल पुलिया का निरीक्षण किया है। विधायक ने कहा कि बाढ से ध्वस्त सङक की मरम्मती कार्य शुरु कराई जा रही है। ताकि सलहा बरिअरवा पंचायत मुङिला तमकुही से हरपुर होते हुए शीघ्र ही परसौनी चौक पर आ जा सके उन्होंने ग्रामीण विकास विभाग के पदाधिकारियों को निर्देश दिया की शीघ्र ही बाढ से ध्वस्त सङक की मरम्मती कार्य कराई जाये विधायक परसौनी चौक से मुङिला तक बाढ की पानी से ध्वस्त सङक एवं पुल पुलिया का जायेजा लिया उन्होंने कहा कि मरम्मती कार्य की गुणवत्ता में कोई समझौता नहीं की जायेगी साथ ही बाढ से प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण कर लोगों की समस्या सुनी तथा हरसंभव सरकारी स्तर से सहयोग दिलाने का भरोसा दिया गौरतलब हो कि मसान नदी के बाढ से सलहा बरिअरवा पंचायत के विभिन्न गांवो प्रभावित हो गया था तथा सङके भी पानी के दबाव से ध्वस्त हो गया था जिससे लोगों को आवागमन की परेशानी बढ गई थी आवागमन बहाल होने को लेकर विधायक ने ग्रामीण कार्य विभाग बगहा के एसडीओ को निर्देश देकर शीघ्र ही ध्वस्त सङक की मरम्मती कार्य कराने का आदेश दिया इस अवसर पर भाजपा नेता दीपू तिवारी, मीडिया प्रभारी बगहा रिपु जयसवाल, औचित्य कुमार लल्ला, दिनेश राव, वृजेश प्रसाद, अरविंद दुवे सहित दर्जनों की संख्या में लोग शामिल रहे।
Comments
Post a Comment