एक दूसरे का सहयोग करना ही मानवता: ओमप्रकाश जायसवाल
मुसैयद अली की रिपोर्ट
युवा समाजसेवी मनोज ने जरूरत मन्दो को दिए राशन सामग्री
कुशीनगर: नगरपालिका परिषद कुशीनगर अंतर्गत शहीद भगत सिंह नगर ( सिकरिया उर्फ़ रामनगर बाज़ार ) में भाजपा नेता, व्यवसायी व समाजसेवी ओमप्रकाश जायसवाल ने 100 जरूरत मन्दों को खाद्यान्न सामग्री, मास्क आदि वितरित किये।
खाद्यान्न वितरित करते हुए समाजसेवी श्री जायसवाल ने कहा कि देश में कोरोना संकट के चलते आम जन को रोजमर्रा की जिंदगी में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। रोजमर्रा का जीवन जीने वाले लोगों के काम धंन्धे बन्द होने की वजह से उनके सामने रोजी रोटी की समस्या खड़ी हो गई है। इस विषम स्थिति में खुद को सुरक्षित रखते हुए हम एक दूसरे का सहयोग करना ही मानवता है। मास्क लगाएं व दूरी बनाएं, अब यही जीवन का मूल मंत्र हो गया। नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में सभी वर्गों के सहयोग में अहम भूमिका निभा रहे टूरिस्ट गाइड व समाजसेवी मनोज प्रजापति ने गरीबो के सहयोग के लिए श्री जायसवाल को बधाई दिया और कहा कि कोरोना संकट के दौर में लोगों की हर तरह की मदद में आप आगे हैं। इस मौके पर श्री जायसवाल, श्री मनोज प्रजापति व टीम ने सौ लोगों को खाद्यान्न आदि वितरित किये। इस पुनीत कार्य में श्री बाबूराम प्रजापति, अभिषेक राजभर, मिर्जा नजीर अहमद, आलोक प्रजापति, धनंजय कुशवाहा, इकबाल खान, नितेश प्रजापति, अंकुर, शैलेश, संदीप, संजीत, सत्यम, अनुष्का, रिद्धि, सिद्धि, रवि गोंड़, देवेंद्र आदि ने हाथ बंटाया।
Comments
Post a Comment