बिहार सरकार खान एवं भूतत्व विभाग के मंत्री द्वारा जगजीवन नगर में जनता को किया संबोधित
म0 मंजर आलम की रिपोर्ट
बिहार: बेतिया शनिवार को बेतिया के जगजीवन नगर में बिहार सरकार खान एवं भूतत्व विभाग के मंत्री जंनक चमार के द्वारा जगजीवन नगर के सभी जनता को संबोधित किया गया। और साथ ही स्वर्गीय भोला राऊत सांसद एवं बाबा भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा पर भी माल्यार्पण किया गया। वहीं बिहार सरकार के खान एवं भूतत्व विभाग के मंत्री जनक चमार ने कहा कि मैं मंत्री होते हुए भी अपने समाज के प्रति हर वक्त हर समय कंधे से कंधा मिलाकर चलने का कार्य करता हु। उन्होंने कहा कि बिहार के विकास पूत्र नीतीश कुमार के नेतृत्व मे बिहार का विकास का कार्य चल रहा है। और भारत के प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व मे पूरा भारत का विकास का कार्य चल रहा है। ये दोनों महान विकास पूत्र जात-पात से उपर उठकर सभी समाज के लोगों के लिये विकास का कार्य कर रहे हैं। वही वही मंत्री ने कहा कि बिहार सरकार के तरफ से 27 तारीख को जो वर्चुअल मीटिंग रखा गया है। उसमें आप सबको ज्यादा से ज्यादा भाग लेने की कोशिश करें और यही नहीं भारत सरकार एवं बिहार सरकार के चलाए गए टीकाकरण को भी सभी घर घर तक टीका लेने का अभियान चलाने का प्रयास करें। हम लोगों का बिहार सोने का चिड़िया है। जहा पर हमारे बिहार के होनहार बच्चे एवं बच्चियाँ अपना क़ामयाबी का झण्डा लहरा रहे हैं। पहली बार चम्पारण के धरती पे गांधी आये और उन्होंने चम्पारण से ही सत्याग्रह का लडाई शूरू किया। उन्होंने इसी चम्पारण से पूरे भारत को अंग्रेजों के चंगुल से स्वतंत्र कराया। यह चम्पारण पूरे भारत ही नहीं पूरे विश्व में प्रसिद्ध है। और इस चम्पारण को सोना ही नहीं हीरा भी कहा जाए तो कम है बड़े-बड़े दिग्गज दिग्गज नेता अपने चुनावी रैली के वक्त चम्पारण से ही यात्रा करते हैं। क्योंकि चम्पारण का धरती शुभ माना जाता है। ईस अवसर पर जनता दल यूनाइटेड के अध्यक्ष शत्रुघ्न प्रसाद कुशवाहा,भाजपा के जिला अध्यक्ष दीपेंद्र सर्राफ,जदयू के जिला उपाध्यक्ष विजय राऊत,अजय कुशवाहा,नगर अध्यक्ष भगत पटेल,मोहन साह गोंड आफताब रौशन सेवा केन्द्र (ट्रस्ट) के राष्ट्रीय सचिव एवं जदयू के वरीय नगर उपाध्यक्ष मो साहेब एस एस खान उर्फ आफताब रौशन,डाँक्टर डीपी चौधरी,बब्लू राऊत,विनय राऊत,युवराज,अजीत राउत,मुक्ति राऊत,चंदेश्वर राऊत,जगरनाथ राऊत जय जगदीश राऊत,सन्नी राऊत मिट्ठू राऊत,विनय राउत और भी जदयू एवं बीजेपी के कार्यकर्ता लोग उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment