15 अगस्त के झंडोत्तोलन की अनियमितता की हुई जाँच

रामसेवक प्रसाद की रिपोर्ट
बिहार: प0चम्पारण दिनांक 28अगस्त 2021 बगहाअनुमंडलअन्तर्गतभैरोगंज पिछले 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बगहा दो प्रखंड के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय त्रिभौनी में झंडोत्तोलन में अनियमितता की जाँच प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी जनार्दन प्रसाद निराला द्वारा की गई है । इस संदर्भ में पूछने पर उन्होंने बताया के जिला प्रोग्राम पदाधिकारी के आदेश के आलोक में उपरोक्त जाँच की गई है। उल्लेखनीय है। के पिछले स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर फहराए गए राष्ट्रध्वज को उक्त विद्यालय में दिन के दो बजे उतार दिया गया था जिसके बाद ग्रामीणों में खलबली और रोष व्याप्त हो गया था मौके की नजाकत को देखते हए इसकी शिकायत भी वरीय पदाधिकारियों से की गई थी उधर इस संदर्भ में विद्यालय के अध्यक्ष ने अपना पक्ष रखते हुये बताया के सुबह विद्यालय में झंडोतोलन के बाद वे राष्ट्रध्वज फहराने के लिए पंचायत भवन चले गये थे लेकिन करीब दिन के दो बजे राष्ट्रध्वज उतार लिया गया था घटना की पुष्टि करते हुए पंचायत की मुखिया शांति देवी ने बताया था के घटना के मद्देनजर विद्यालय के प्रधानाध्यापक के विरुद्ध आवाजें उठने लगीं थी और ग्रामीणों द्वारा उन्हें सस्पेंड करने की मांग की गई थी आखिरकार ,मामले की गम्भीरता को देखते हुये जिला प्रोग्राम पदाधिकारी के आदेश के आलोक में गुरुवार को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा तथ्यों की जाँच की गई है।

Comments

Popular posts from this blog

राजकुमार साहनी को गन्ना वाली ट्राले ने कुचला मौके पर हुई मौत

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

हत्या के मामले में तीन महिला व तीन पुरुष सहित 06 नफर अभियुक्तगण गिरफ्तार