जिला योजना समिति के सदस्य निर्वाचन हेतु नामित किये गए सहायक निर्वाचन अधिकारी
एम.ए.हक
कुशीनगर: दिनांक 19 अगस्त 2021 को जिलाधिकारी /जिला निर्वाचन अधिकारी (जिला योजना समिति) एस0 राजलिंगम ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के पत्र में निर्धारित कार्यक्रम के अंतर्गत जिला पंचायत के निर्वाचित सदस्यों में से जिला योजना समिति के सदस्य का निर्वाचन जो माननीय न्यायालय के स्थगन आदेश से बाधित ना हो कराए जाने हेतु निम्नलिखित अधिकारियों को सहायक निर्वाचन अधिकारी जिला योजना समिति नियुक्त किया जाता है। जो सौंपे गए दायित्व को सकुशल, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए पूर्ण रूप से उत्तरदाई होंगे।
1. श्री रामकेश यादव- अपर उपजिलाधिकारी पडरौना कुशीनगर 63 94 52 25 13
आवंटित कार्य का विवरण
आरक्षित वर्ग -10
अनारक्षित वर्ग महिला- 05
2. श्री राकेश कुमार सिंह- अपर उपजिलाधिकारी हाटा कुशीनगर -
94 156 89 924
आवंटित कार्य
अनुसूचित जाति 03, अनुसूचित जाति महिला-02
अन्य पिछड़ा वर्ग 05, अन्य पिछड़ा वर्ग महिला 02
Comments
Post a Comment