परसौनी में खाद दुकानों पर लंबी कतारें किसान परेशान

प्रमोद साह की रिपोर्ट
बिहार: पश्चिमी चम्पारण बगहा दिनांक 23 अगस्त 2021 को चौतरवा यूरिया खाद के लिए किसान बेचैन हैं। जहां खाद उपलब्ध है। वहां दुकानों पर किसानों की लंबी कतारें लग रही हैं। यह नजारा प्रखंड बगहा एक के परसौनी चौक पर देखने को मिला एक से दो बोरा खाद के लिए किसान घंटों लाइन में खड़े रहने को विवश हैं। स्थिति यह है। कि किसान खाद के लिए कभी भी सड़क पर उतर सकते हैं। किसान कभी खेतों में अपनी धान की फसल तो कभी खाद के लिए दुकान देख रहे हैं। जिले की 90 प्रतिशत आबादी कृषि पर निर्भर है। चाहे किसान हो या मजदूर, कृषि को आमदनी का मुख्य जरिया मानते हैं। जिले में धान की फसल अच्छी होती है। इस कारण किसान इस फसल को लेकर जागरूक रहते हैं। इस वर्ष अच्छी बारिश हुई और समय से खेतों में धान की रोपनी की गई लेकिन, अभी स्थिति यह है। कि यूरिया खाद नहीं मिल रहा है। सोमवार को यूरिया परसौनी चौक पर 300 बोरा आया था मगर लोगो के भीड़ को देखते हुए प्रशासन की सहायता से लोगों को यूरिया खाद का वितरण किया गया वही काफी किसान निराश होकर घर लौट गए वही यूरिया खाद नहीं मिलने से किसान काफी परेशान है।

Comments

Popular posts from this blog

राजकुमार साहनी को गन्ना वाली ट्राले ने कुचला मौके पर हुई मौत

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

हत्या के मामले में तीन महिला व तीन पुरुष सहित 06 नफर अभियुक्तगण गिरफ्तार