पूर्व विधायक प्रभात रंजन सिंह के तालाब का मामला मगरमच्छ देख ग्रामीणों में दहशत सूचना पर स्थानीय लोगो ने किया रेस्क्यू

रामसेवक प्रसाद की रिपोर्ट
बिहार: पश्चिमी चंपारण दिनांक 28 अगस्त 2021 को बगहा पुलिस जिला के भैरोगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत  सिकटी एवं भैरोगंज गांव के बीच सरेह में एक मगरमच्छ देख ग्रामीणों में दहसत का माहौल बन गया बताया जाता है कि बगहा के पूर्व विधायक प्रभात रंजन सिंह के तलाब स्थित  की  यह घटना शनिवार की है इस मामले के संदर्भ में पूर्व विधायक प्रभात रंजन सिंह ने बताया कि तकरीबन 7 फीट का लंबा मगरमच्छ पिछले 4 दिनों से इधर डेरा डाला था वहीं पूर्व विधायक ने बताया कि 2 दिन पूर्व ही इसकी जानकारी रेंज ऑफिसर  मनोज कुमार को दी गई थी  बता दें कि उसकी मगरमछ की उपस्थिति  की जानकारी जैसे ही स्थानीय लोगो मे मिली की देखते ही देखते ग्रामीणों में दहशत व्याप्त हो गया क्योंकि लोग मवेशियों को अलाव के लिए  आना जाना लगा रहता है। वहीं महिलाएं तथा बच्चे भी उधर जाते रहते है ऐसे में दहशत कायम होना स्वाभाविक बात है लेकिन वही मगरमच्छ की उपस्थिति में अभी तक कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है तथा ग्रामीणों के अथक प्रयास से मगरमच्छ को रेस्क्यू करने पर काबू पा लिया गया एवं वन विभाग को सौंप दिया गया।

Comments

Popular posts from this blog

राजकुमार साहनी को गन्ना वाली ट्राले ने कुचला मौके पर हुई मौत

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

हत्या के मामले में तीन महिला व तीन पुरुष सहित 06 नफर अभियुक्तगण गिरफ्तार