सड़क निर्माण को लेकर धरना दे रहे सपाई गिरफ्तार पुलिस के बल पर आवाज दबा रही है सरकार

अरमान अली की रिपोर्ट
कुशीनगर: जनपद के तमकुहीराज से सिसवा नाहर को जाने वाली सड़क का हाल खस्ता हो जाने को लेकर अनशन कर रहे मोहन तिवारी को शनिवार की रात्रि गिरफ्तारी के बाद सोमवार को धरना प्रदर्शन कर रहे सपाइयों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया सपाइयों की गिरफ्तारी की लोगो ने निंदा की है। तमकुहीराज से सिसवा नाहर को जाने वाली सड़क का हाल बेहद खराब है। सड़क में गड्ढा है या गढ्ढे में सड़क यह कहना बेईमानी होगा कुछ दिनों से इस सड़क को लेकर मोहन तिवारी के द्धारा धरना प्रदर्शन शुरू किया था लेकिन शनिवार की रात्रि पुलिस ने मोहन तिवारी को गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल पहुचाया गया था सोमवार को सपा नेता मधुरश्याम राय के अगुवाई में दनियाडी में सड़क निर्माण के लिए धरना प्रदर्शन शुरू हुआ था कि उपजिलाधिकारी ए0आर0 फारूकी ने भारी पुलिस बल के साथ धरना प्रदर्शन स्थल पर पहुच कर सपाइयों को गिरफ्तार करवा लिया तथा तरयासुजान थाना भेज दिया मधुरश्याम राय ने गिरफ्तारी को अलोकतांत्रिक बताया गिरफ्तारी देने वालो में जिला सचिव जाकिर हुसैन, गोरख निषाद, चौधरी आनंद सिंह यादव, मंसूर आलम, हरेराम कुशवाहा, अशोक यादव, प्रेम चंद यादव आदि सैकड़ो सपाई मौजूद रहे सपाइयों की गिरफ्तारी की निंदा करते हुए बिधान सभा प्रभारी एव जिला सुरेश यादव ने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार जब जब डरती है। तब तब पुलिस को आगे करती है।

Comments

Popular posts from this blog

राजकुमार साहनी को गन्ना वाली ट्राले ने कुचला मौके पर हुई मौत

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

हत्या के मामले में तीन महिला व तीन पुरुष सहित 06 नफर अभियुक्तगण गिरफ्तार