सफाईकर्मी की लापरवाही का नतीजा भुक्त रहे ग्राम सभा के लोग आने जाने वाले राहगीर

लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट
कुशीनगर: जनपद के विकास खण्ड नेबुआ नौरंगिया के ग्राम सभा चखनी भोज छपरा मे सफाईकर्मचारीयों की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है। ऐसा ही मामला भूमिहारी पट्टी से मलाही पट्टी तक जाने वाली  मुख्य मार्ग नहर के राश्ते चलना दुसबार हो गया है एक गाड़ी तो गाड़ी कोई पैदल भी नहीं चल सकता राहगीर काफी कठिन परिश्रम से ही और भय से ही गुजरते हैं नहर के चारों तरफ नरकटो का जाल बिछा हुआ है
 इसमें से कोई भी जानवर निकल सकता है और किसी को भी घायल कर सकता इसी के चलते आने जाने वाले राहगीरों का  बंद हो चुका है अगर कोई चला भी जाता है तो उनको डर सताता रहता है कि अगर इधर से हम गाड़ी लेकर जा रहे हैं अगर उधर से कोई गाड़ी आ गई तो साइड देने के लिए भी जगह नहीं है। जबकि इस विषय में एक बार सफाई कर्मचारी को सूचित किया गया तो उन लोगों ने कुछ ही दूर का बिछा हुआ नरकट  काटकर रास्ते में ही गिरा दिए जबकि अभी तक चारों तरफ नरकटो का जाल बिछा हुआ है। जबकि सफाई कर्मचारियों के द्वारा बार -बार अनासुनी की जा रही है लेकिन इस पर ध्यान नहीं दी जा रही है ग्राम सभा के मनीष कुमार प्रमोद गोंड ने बताया कि सफाई कर्मचारी को कई बार सफाई के लिए कहा भी गया है। लेकिन वो उनकी बातों को अनसुना कर देता है। ग्रामीणों ने कहा की गांव में सफाई व्यवस्था बनाए रखने के लिए सफाई कर्मचारियों में लगाम कसी जाए इस मौके पर दिलीप कुमार भारती . मनीष कुमार प्रमोद गोंड जंत्री प्रसाद आदि लोग मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

राजकुमार साहनी को गन्ना वाली ट्राले ने कुचला मौके पर हुई मौत

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

हत्या के मामले में तीन महिला व तीन पुरुष सहित 06 नफर अभियुक्तगण गिरफ्तार