हर्षोउलास के साथ मनाया गया रक्षा बंधन का त्योहार
योगेंद्र यादव की खास रिपोर्ट
रक्षा बंधन की मची धूम
महाराजगंज: जनपद के घुघली समेत पुरे गोरखपुर मण्डल में भाई और बहन के इस रक्षा बंधन के पर्व को बहुत ही हर्षोउलास के साथ मनाया गया पुरे मण्डल में रक्षा बंधन तथा गिफ्ट की दुकानें सजी नजर आयी, और भाई एवं बहनों के चेहरे पर खुशी पुन: देखने ही बन रहा था, क्योकि कोरोना काल में लोगों ने खुल कर जीना है भूल गए थे, पर राखी का ऐ त्योहार कोरोना पर भारी नजर आ रहा था कुछ लोग से पूछने पर कि अब कोरोना से डर नही लगता है। क्या लोगों का जबाब था, अब लोगों को टीका लगना शुरु हो गया है। तो डर भी धीरे धीरे भग रहा है l कुछ लोग का कहना है। कि अब ऐसे ही जीना सीखना पड़ेगा सब मिलाकर डर के आगे जीत है। कि बात चरितार्थ ही लग रही हैं l
Comments
Post a Comment