धान खरीद हेतु नामित किये गए प्रभारी अधिकारी

एम.ए.हक
19 अगस्त सूचना विभाग 
कुशीनगर: दिनांक 19 अगस्त 2021 को जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम ने बताया कि अपर आयुक्त खाद्य तथा रसद विभाग उत्तर प्रदेश लखनऊ के शासन के पालन के अनुक्रम में  खरीफ विपणन वर्ष 2021-2022 में मूल्य समर्थन योजना के अंतर्गत धान खरीद हेतु समय सारणी निर्गत की गई है। जिसके अनुपालन में खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 में जनपद कुशीनगर में धान खरीद हेतु अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0)  कुशीनगर को प्रभारी अधिकारी नामित किया जाता है । समय सारणी के अनुसार समस्त अपेक्षित कार्रवाई करना सुनिश्चित करें तथा समय-समय पर धान खरीद की समीक्षा करते हुए अधोहस्ताक्षरी को भी अवगत कराएं इस क्रम में प्रभारी अधिकारी धान खरीद जनपद कुशीनगर के संपर्क नंबर है।
कार्यालय-  05564-240205 
आवास- 05564-240487
 मोबाइल नंबर-  9454417616

Comments

Popular posts from this blog

राजकुमार साहनी को गन्ना वाली ट्राले ने कुचला मौके पर हुई मौत

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

हत्या के मामले में तीन महिला व तीन पुरुष सहित 06 नफर अभियुक्तगण गिरफ्तार