शिवमन्दिर में मिला प्रतिबंधित पशु का मांस


गंगासागर सिंह की रिपोर्ट
कुशीनगर: जिले के खड्डा थाना क्षेत्र के कोहरगड्डी गांव में स्थित शिव मंदिर परिसर में मिला प्रतिबंधित पशु का मांस आज सुबह करीब 06:00 बजे सुबह मंदिर के पुजारी सो कर उठे तो देखा कि मंदिर परिसर में प्रतिबंधित पशु का मांस रखा गया है। इसका सूचना हिंदू समाज के अध्यक्ष कोहरगड्डी संजय गुप्ता व हिन्दू युवा वाहिनी के तहसील प्रभारी अशोक सिंह को बताया अशोक सिंह मंदिर पहुंच तत्काल खड्डा थानाध्यक्ष को इसकी सूचना दिए बाद में धीरे धीरे गांव के तमाम लोगों की भीड़ इक्कठी हो गई मंदिर परिसर में मांस देखकर ग्रामीणों में आक्रोश का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों  ने बताया कि साल में एक बार जरूर ऐसे असमाजिक तत्वों द्वारा हिंदुओ के धर्म स्थल पर ऐसा जरूर किया जाता है। पिछले साल कालीमंदिर परिसर में फेंका गया था प्रतिबंधित पशु का मांस ऊसके 4 या 6 महीने पहले लोचन चौहान के दरवाजे पर फेंका गया था उसके पहले सुरेश चौहान के दुकान के सामने ऐसे कही न कही हर साल असमाजिक तत्वों द्वारा मांस फेंका जाता है। खड्डा प्रभारी निरीक्षक आर.के. यादव ने बताया कि ऐसे असमाजिक तत्वों में सलिप्त लोगो के ऊपर बहुत जल्दी ही कठोर कार्यवाही होगा।

Comments

Popular posts from this blog

राजकुमार साहनी को गन्ना वाली ट्राले ने कुचला मौके पर हुई मौत

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

हत्या के मामले में तीन महिला व तीन पुरुष सहित 06 नफर अभियुक्तगण गिरफ्तार