समुदायिक स्वस्थ्य केंद्र घुघली तालाब में तबदिल

समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पानी की अम्बार
योगेन्द्र यादव एवं विनोद वर्मा की रिपोर्ट 
महाराजगंज: जनपद के घुघली नगर पंचायत के वार्ड न0 चार मे बना समुदायिक स्वस्थ्य केंद्र चारों तरफ से पानी से जलमगंन हो चुका है। मरीजो को केंद्र पर जाने का कोई सुरक्षित रास्ता नही है। जिसके कारण दो से तीन फुट गहरा पानी पार करके निदान के लिए एवं टीकाकरण के लिए जाना पड़ रहा है। मरीजो का कहना है। कि मजबूरी है। तो जाना ही पड़ेगा वही लोगों ने जल जमाव के बावजूद टीका करण केंद्र पर भी भीड़ देखने को मिला वैक्सिनेसन सेंटर पर पूछने पर पता चला कि 402 लोगों का आज के तारीख में टीकाकरण हुआ है। इसी क्रम में नगर पंचायत के डी.ए.वी.नारंग इंटर कालेज रोड़ पर एवं कालेज के अंदर भी जल जमाव की स्थिति बनी हुई है। कई जगह मेंंन रोड़ पर भी पानी भरा हुआ है। कई लोगों के घरों में पानी भरने से लोग परेशांन एवं लाचार दिखे।

Comments

Popular posts from this blog

राजकुमार साहनी को गन्ना वाली ट्राले ने कुचला मौके पर हुई मौत

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

हत्या के मामले में तीन महिला व तीन पुरुष सहित 06 नफर अभियुक्तगण गिरफ्तार