चौतरवा मे सांसद व विधायक ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का किया शुभारंभ
प्रमोद साह की रिपोर्ट
बिहार: पश्चिमी चम्पारण दिनांक 20 अगस्त 2021 को बगहा प्रखंड एक के लगुनाहा चौतरवा पंचायत मे शुक्रवार को प्रधान-मंत्री गरीब कल्याण का शुभारंभ की गई शरणार्थी कॉलोनी चौतरवा कामन प्लांट में उक्त योजना का शुभारंभ सांसद व विधायक ने राशन वितरण कर किया। गरीबों के बीच राशन का वितरण राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे एवं बगहा जिलाध्यक्ष सह विधायक राम सिंह ने गरीबों के बीच झोला एवं राशन का वितरण कर इस योजना का शुभारंभ जिला में किया गया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद व विधायक ने संयुक्त रूप से कहा कि केन्द्र सरकार गरीबों के सहयोग मे हमेशा तत्पर है। उन्होंने कहा कि बाढ बारिश से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। लोग काफी परेशान हैं। सरकार वैसे लोगों के सहयोग के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का शुभारंभ किया है। ताकि लोगों को उक्त योजना के तहत राशन मुहैया कराई जा सके। सांसद एवं विधायक ने केन्द्र सरकार व सुबे की सरकार की उपलब्धियों को जन जन तक पहुँचाने की अपील कार्यकर्ताओं से किया। कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार ने गरीबों के उत्थान एवं समुचित विकास के लिए कृतसंकल्पित है। उन्होंने सरकार द्वारा चलाई जा रही अतिमहत्वाकांक्षी एवं कल्याण कारी योजनाओ के बारे मे कार्यकर्ताओं को बताया इस अवसर पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रविन्द्र श्रीवास्तव, श्रीकांत हलदर, भूपेंद्र नाथ तिवारी, ऋतु जयसवाल, शिप्पू चौबे, दिनेश राव, चंद्र भूषण सिंह, बृजेश प्रसाद, आशुतोष मालवीय, विजय गुप्ता, विजय राव बबलू यादव, प्रमोद प्रसाद काजू, अशोक राव, दीपू शाही, विनोद सिंह, अमर प्रसाद, विजय साहू, अनिल यादव, गोविंद जयसवाल, सुदामा खरवार, अजय चौबे समेत दर्जनों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता शामिल रहे।
Comments
Post a Comment