भैरोगंज में बिजली का ट्रांसफार्मर जल जाने से उपभोक्ता परेशान

रामसेवक प्रसाद की रिपोर्ट
बिहार: प0चम्पारण दिनांक 25 अगस्त 2021 को बगहा पुलिस जिला के भैरोगंज के वार्ड नम्बर चार स्थित बिजली का ट्रांसफॉर्मर बीते मंगलवार की अहले सुबह जल गया इस ट्रांसफॉर्मर से रिहायशी ईलाके सहित भैरोगंज पुलिस स्टेशन को भी बिजली की आपूर्ति होती थी जो अब बाधित है। गर्मी और उमस से आम आदमी से लेकर थाने के पुलिसकर्मी तक बेहाल हैं। घरों में लगे तमाम इनवर्टर की बैटरियां भी डिस्चार्ज हो गई अतः गत रात्रि पूरा इलाका अंधेरे में डूबा रहा उधर इस समस्या के बावत स्थानीय बिजली मिस्त्री दिनेश प्रसाद ने बताया के सम्भवतः एक या दो रोज में बिजली का ट्रांसफार्मर आएगा उसके बाद बिजली आपूर्ति शुरू हो जाएगी।

Comments

Popular posts from this blog

राजकुमार साहनी को गन्ना वाली ट्राले ने कुचला मौके पर हुई मौत

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

हत्या के मामले में तीन महिला व तीन पुरुष सहित 06 नफर अभियुक्तगण गिरफ्तार