आग लगी में लाखों की संपत्ति हुई खाक गाय बछड़े समेत बाइक बना आग का ग्रास

रामसेवक प्रसाद की रिपोर्ट
बिहार: प0 चम्पारण दिनांक 26 अगस्त 2021 को बगहा पुलिस जिला के भैरोगंज थाना क्षेत्र के परसौनी गांव में विगत रात अचानक आग लगने से दो बकरियां और 3 बकरे जलकर मर गए साथ ही दुधारू गाय बछड़े समेत आंशिक रूप से जल गई वही आसपास रखी सेंटरिंग के लिए रखी लकड़ी और मोटरसाइकिल भी जल कर खाक हो गया यह  घटना बांसगांव मंझरिया पंचायत के परसौनी गांव के तूफानी राम पिता हरिराम के पशुओं के बखान में आग लगने से हुई घटना रात के करीब 10:30 बजे की बताई जा रही है सबसे पहले आग का लगना तूफानी राम का मझला बेटा मुकेश कुमार के द्वारा देखा गया और देखते ही वह जोर-जोर से चिल्लाने लगा उसकी आवाज सुनकर अगल बगल के गांव के लोग दौड़ पड़े और आग बुझाने का प्रयास किया जाने लगा वही मुकेश कुमार ने एक दुधारू गाय जो 12 लीटर दूध देती थी उसे किसी तरह से खोलकर बाहर निकालने का प्रयास कर रहा था तभी जलता हुआ फूस गाय के शरीर पर गिर गया जिससे गाय अंधजली हो गई साथ में उसका बछड़ा भी अधजला हो गया वही आग लगने से लगभग लाखों रुपए की क्षति बताई जा रही है आग कैसे लगा इसका खुलासा अभी तक भी नहीं हो पाया है इस बाबत भैरोगंज थाना अध्यक्ष लालबाबू कुमार ने बताया कि घटना का आवेदन प्राप्त हुआ है और पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Comments

Popular posts from this blog

राजकुमार साहनी को गन्ना वाली ट्राले ने कुचला मौके पर हुई मौत

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

हत्या के मामले में तीन महिला व तीन पुरुष सहित 06 नफर अभियुक्तगण गिरफ्तार