हाइवे पर जलजमाव के चलते स्कार्पियों पलटी चार घायल
अरमान अली की रिपोर्ट
कुशीनगर: जनपद के जोकवा बाजार के अंतर्गत
तुर्कपट्टी थानाक्षेत्र के मधुरिया पुलिस चौकी के सामने हाइवे पर शनिवार को जलजमाव के चलते तेज रफ्तार स्कार्पियों पलट लोहे की बैरिकेडिंग को तोड़ते हुए सर्विस लेन पर चली गई।जिसमें सड़क किनारे खड़ी एक मोटरसाइकिल भी क्षतिग्रस्त हो गई स्कार्पियों में सवार चार ब्यक्ति घायल हो गए।एक की हालत गम्भीर बताई जा रही है। पटहेरवा थानाक्षेत्र के गांव भटवा निवासी उमर अंसारी 30 व मिट्ठू अंसारी 25 बर्ष अपने रिश्तेदार समरुल्लाह अंसारी 40 बर्ष के इलाज के लिए स्कार्पियों से कसया जा रहे थे मधुरिया पुलिस चौकी के सामने हाइवे पर जलजमाव के चलते वह अनियंत्रित होकर हवा में उछलते हुए लोहे की बैरिकेडिंग को तोड़ते हुए सर्विस लेन पर जाकर पलट गई जिसमें चालक सैयद अंसारी 23 बर्ष सहित सभी लोग घायल हो गए आवाज सुन पुलिस मौके पर पहुंच सभी घायलों को फाजिलनगर सीएचसी पर उपचार हेतु भेज दिया।प्राथमिक उपचार के बाद समरुल्लाह को गम्भीरावस्था में मेडिकल कालेज गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया गया शेष घायल उपचार के बाद घर चले गए।
Comments
Post a Comment