मुडली गांव में जल जमाव से स्थानिय ग्रामीण परेशान

रामसेवक प्रसाद की रिपोर्ट
बिहार: प0 चम्पारण दिनांक 24 अगस्त बगहा अनुमंडल अंतर्गत प्रखंड बगहा एक के नदवा मुड़ली पंचायत के वार्ड नंबर 3 मे जल जमाव से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीण असगर मिया के लगभग 100 मीटर पक्की दीवार गिर जाने से काफी क्षति हुई है। वही स्थानीय ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन कर किया नाला निर्माण की मांग किया है। ग्रामीणों का कहना है। कि जल जमाव से गंभीर बीमारी होने की संभावना बनी हुई हैं। मौके पर वार्ड सदस्य खुर्शेद आलम, असगर अली, मदन यादव, सरफुद्दीन अंसारी, सुरेश प्रसाद आदि दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहें।

Comments

Popular posts from this blog

राजकुमार साहनी को गन्ना वाली ट्राले ने कुचला मौके पर हुई मौत

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

हत्या के मामले में तीन महिला व तीन पुरुष सहित 06 नफर अभियुक्तगण गिरफ्तार