राजयसभा सांसद व विधायक ने नाव हादसा में मृत परिजनो से मिलकर दिया सांत्वना
रामसेवक प्रसाद की रिपोर्ट
बिहार: पश्चिमी चंपारणबगहा दिनांक 29 अगस्त 2021 को नगर थाना के दीनदयाल नगर घाट पर हुए नाव हादसा में रविवार को मृत परिजनो से मिलने पहुचे राजयसभा सांसद व विधायक ने मृत हुये परिजनों से मिलकर सांसद सतीश चंद्र दुबे एवं बगहा विधायक राम सिंह ने दिया सांतावना बताते चले कि विगत गुरुवार को दीनदयाल नगर घाट से 21 व्यक्ति नाव पर सवार होकर गंडक नदी पार कर अपनी खेती बारी देखने और पशु के चारा के लिए जा रहे थे जो अचानक बीच मझधार में पहुचते ही नदी में नाव डूब गई थी जिसमे 19 लोगो को स्थानीय लोगो के सहयोग से रेस्क्यू कर बचा लिया गया था वही दो लोगों की नदी में डूब जाने से मौत हो गई जिसकी नाव हादसे में 7 वर्षीय बच्चा छोटे यादव पिता लालजी यादव मंगलपुर अवसानी और 30 वर्षीय विद्या यादव पिता बनारसी यादव दीनदयाल नगर निवासी बलुआ रेता के मुखिया के बड़े पुत्र की मृतु नदी में डूबने से हो गई थी इस आशय पर राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे एवं बगहा के विधायक राम सिंह बनारसी यादव के निवास स्थान पर पहुचे व मृत के परिजनों से मिलकर उनके शोकाकुल परिवार को सांत्वना दिए। साथ ही वाल्मीकि नगर के पूर्व सांसद कैलाश बैठा से उनके आवास पर मुलाकात कर उचित मुआवजा दिलाने का भरोशा भी जताया उक्त अवसर पर जिलाउपाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह,जिला महामंत्री अचिन्त्य कुमार लल्ला,जिला मंत्री सह सांसद प्रतिनिधि रितु जायसवाल, जिला प्रवक्ता डॉ दीपक राही,दीपू तिवारी,अजय मोहन प्रसाद, मनीष सिंह राणा,बगहा नगर अध्यक्ष विजय साहू,नगर महामंत्री अनिल यादव,रंकार गुप्ता,गोविन्द जायसवाल,जदयू नेता राकेश सिंह, दयासंकर सिंह सहित वार्ड नं 27 के वार्ड आयुक्त प्रतिनिधि मोबिन अंसारी,ओमप्रकाश यादव,सरपंच जगरनाथ यादव आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहें।
Comments
Post a Comment