फर्जी लूट का षडयंत्र रचने वाला अभियुक्त गिरफ्तार
अरमान अली की रिपोर्ट
कुशीनगर: जनपद के जटहां बाजार स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीते 10 अगस्त को हुए छिनैती का पर्दाफाश करते हुए जटहां बाजार थाना अध्यक्ष नंदा प्रसाद ने मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया प्राप्त जानकारी के अनुसार 10 अगस्त को थाना जटहां बाजार जनपद कुशीनगर से मोहम्मद कैफ पुत्र साकिर सिद्दीकी ग्राम नंदलाल छपरा द्वारा थाना जटहां बाजार में तहरीर दिया गया कि वह सहज विकास निधि में मुनीम था तथा वसूली करके वापस जा रहा था कि रास्ते में चार अज्ञात लोगों ने उसे मारपीट कर पैसा लूट लिया जिसके आधार पर मुकदमा अपराध संख्या 100/ 2021 धारा 394 पंजीकृत कर थानाध्यक्ष ने जांच पड़ताल शुरू कर दिया काफी मशक्कत के बाद थानाध्यक्ष जटहा बाजार ने मामले का सफल अनावरण करते हुए मोहम्मद कैफ पुत्र साकिर सिद्दीकी साकिय नंदलाल छपरा थाना जटहां बाजार को खेसिया खांखर टोला प्राथमिक विद्यालय के पास से गिरफ्तार कर लिया उसके निशानदेही पर पुलिस को उसके घर से ₹17635 नकद बरामद हुई जिसके बाद पुलिस ने अभियुक्तों को 100/2021 धारा 408/ 411 दर्ज कर जेल भेज दिया अभियुक्त की गिरफ्तारी में थानाध्यक्ष नंदा प्रसाद के अलावा उप निरीक्षक सुजीत कुमार भारती, कांस्टेबल सत्येंद्र यादव, रोहित यादव, सिद्धार्थ कुमार, उपेंद्र कुमार तथा पंचम यादव उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment