उपजिलाधिकारी ने अपने सरकारी वाहन से सर्पदंश हुए बच्चे को पहुंचाया अस्पताल

गंगासागर सिंह की रिपोर्ट
उपजिलाधिकारी का प्रशंशा
कुशीनगर: दिनांक 28 अगस्त 2021 को शांम 6 बजे खड्डा तहसील क्षेत्र के ग्राम महदेवा में साँप काटने की सूचना पर गांव में हलचल मच गया जिसको ग्राम प्रधान द्वारा बताया गया कि करन पुत्र राधेश्याम उम्र 09 साल हैं। जिसको सर्प ने काट लिया था जिसका मामला संज्ञान में आते ही उपजिलाधिकारी ने बाढ़ प्रभावित गाँव में तत्काल ट्रेक्टर भेजकर बच्चे को बाहर निकाला प्रभारी चिकित्सा अधिकारी खड्डा की उदासीनता और बाढ़ छेत्र में डॉक्टर की अनुपस्थिति तथा 108 एम्बुलेंस को बार बार फोन करने के बावजूद नॉट रिचेबल /आनाकानी को देखते ही बच्चे को उपजिलाधिकारी अरविन्द कुमार ने तत्त्काल अपने सरकारी वाहन में बैठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नेबुआ नौरंगिया तेज़ी से गये रास्ते मे ही प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को दूरभाष से बातकर तत्काल बच्चे की ईलाज के डॉक्टरों की टीम लगाने के लिये अवगत कराया पहुचते ही बच्चे का इलाज प्रारंभ हो गया उपजिलाधिकारी अरविन्द कुमार के इस त्वरित कार्यवाही से बच्चे की नाजुक हालत से अब समान्य हो गयी है। इस दौरान गरीब परिवार को उपजिलाधिकारी द्वारा कुछ आर्थिक सहयोग दिया गया डाक्टर को बेहतर ईलाज करने हेतु निर्देश दिया गया उपजिलाधिकारी के इस दरियादिली से बच्चे की माँ ने हाथ जोड़कर रोने लगी और आशीर्वाद देते हुए कहि की आप साहेब नही रहते तो मेरे बच्चे की जान नही बचती इस कार्य से बाढ़ प्रभावित गांव के लोगो मे जहा डॉक्टर के प्रति काफ़ी अक्रोश है। तो वहीं उपजिलाधिकारी अरविन्द कुमार की काफी प्रसंसा और सराहना हो रही है। डॉक्टर द्वारा बातया गया कि लड़के की हलात अब ठीक है। खतरे से बाहर हैं।

Comments

Popular posts from this blog

राजकुमार साहनी को गन्ना वाली ट्राले ने कुचला मौके पर हुई मौत

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

हत्या के मामले में तीन महिला व तीन पुरुष सहित 06 नफर अभियुक्तगण गिरफ्तार