प0 चम्पारण भारत फाइनेंसकर्मी से हजारों रुपये लूट के मामले में भैरोगंज पुलिस गम्भीर
रामसेवक प्रसाद की रिपोर्ट
बिहार: दिनांक 25 सितंबर 2021 को सूत्रों से प्राप्त प0 चम्पारण बगहा 1 प्रखण्ड गत संध्या भैरोगंज थानाक्षेत्र के जुड़ा गाँव से कलेक्शन के साथ आ रहे फाइनेंस कर्मी से 70 हजार रूपयों की लूट के मामले को लेकर स्थानीय पुलिस सख्त हुई है। भैरोगंज पुलिस मामले के तह तक पहुँच कर अवांछितों को शिकंजे में लेने के लिये सक्रिय है। इस संदर्भ में भैरोगंज थानाध्यक्ष लालबाबु कुमार ने बताया के घटना के बावत भारत फाईनेंस के कर्मचारी आयुष कुमार का आवेदन मिला है। आवेदन के अनुसार अज्ञात अवांछित तत्त्व घटनास्थल पर पहले से दो मोटरसाइकिल के साथ मौजूद थे आवेदक जुड़ा गांव से रुपये वसूल कर भैरोगंज स्थित ब्रांच में राशि को जमा करने के लिये लौट रहा था जिसे देख कर पहले से मौजूद अज्ञात अवांछित तत्त्वों ने उसे जबरन रोका और राशि को लूट लिया उन्होंने ने बताया कि पूरे मामले की जाँच गंभीरता से की जा रही है।
Comments
Post a Comment