पंचायत चुनाव को लेकर थानाक्षेत्र के 200 लोगों पर धारा 107 की कार्रवाई की गई
संजय कुमार पाल की रिपोर्ट
बिहार: प0 चम्पारण बगहा पुलिस जिला के अंतर्गत चौतरवा थाना क्षेत्र में आगामी पंचायत चुनाव को लेकर थाना क्षेत्र के 200 लोगों पर शांति व्यवस्था को लेकर धारा 107 की कार्रवाई की जा चुकी है। थानाध्यक्ष शंभु शरण गुप्ता ने बताया कि आगामी पंचायत चुनाव को ले थाना क्षेत्र के सभी गांवों पर विशेष निगरानी जारी है। वही शांति व्यवस्था के लिए अबतक 200 लोगों पर धारा 107 की कार्रवाई की जा चुकी है। उनकी संख्या आगे भी बढ़ सकती है। साथ ही चौतरवा धनहा मुख्य पथ में पुलिस की निगरानी बढाई गई है। कारण की बिहार से सटे राज्य यूपी में शराब की बिक्री पर कोई प्रतिबंध नहीं है। सो विभिन्न मतदाताओं को शराब का लालच देकर प्रभावित किया जा सकता है। सो रोहुआ पुल, रतवल बैरियर, पतिलार, इंगलिशिया परसौनी, बसवरिया, चंदरपुर-रतवल आदि क्षेत्रों से शराब की खेप आ सकती है। उससे जुड़े लोगों की हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। इस दौरान चौकीदारों की भी जिम्मेदारी बढा दी गई है।
Comments
Post a Comment